scriptसीधी में मौत के दूसरे दिन हुआ बवाल, आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर चक्काजाम | Bawal on the second day of death in sidhi | Patrika News

सीधी में मौत के दूसरे दिन हुआ बवाल, आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर चक्काजाम

locationसीधीPublished: Mar 24, 2019 05:51:37 pm

Submitted by:

Anil singh kushwah

पुलिस अधिकारियों ने परिजनों को समझाइश देकर मामला शांत कराया

Bawal on the second day of death in sidhi

Bawal on the second day of death in sidhi

सीधी. शहर के जोगीपुर बायपास में शुक्रवार शाम करीब 5 बजे वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई थी। इसे लेकर शनिवार को पूरे दिन बबाल होता रहा। शनिवार सुबह परिजनों ने आरोपी की गिरफ्तारी तक पीएम न कराने की जिद पर अड़ गए। इसके लिए अस्पताल परिसर में हंगामा शुरू कर दिया। चक्काजाम की तैयारी करने लगे, तभी स्थिति बिगड़ते देख पुलिस अधिकारियों ने मोर्चा संभाला।
हंगामा कर रहे परिजनों को पुलिस ने शांत कराया
सुरक्षा व्यवस्था के साथ शव को जिला अस्पताल से मर्चुरी तक पहुंचवाया गया, साथ ही परिजनों को समझाइश देकर मामला शांत कराया गया। हादसे में नौढिय़ा निवासी अख्तर हुसैन पिता वाकर अली (30) की मौत हो गई थी। जबकि पत्नी असीना बानो, भतीजी शाहीन अंसारी पिता मशरूम हुसैन 16 वर्ष, बेटी रूखसान बानो 5 वर्ष तथा बेटा असलम अंसारी 3 वर्ष घायल हो गए हैं। सभी लोग खैरा स्थित बहन के यहां होली मनाने जा रहे थे।
सुबह फिर शुरू किया हंगामा
शुक्रवार देर शाम हो जाने के कारण पीएम नहीं हो पाया था। लिहाजा, सुबह मृतक के परिजन, रिश्तेदार व ग्रामीणों की अस्पताल में भीड़ जमा हो गई। वे दुर्घटना करने वाले वाहन व उसके चालक की गिरफ्तारी के लिए हंगामा करने लगे। सूचना मिलने पर तहसीलदार लक्ष्मण पटेल, पुलिस बल व नायब तहसीलदार के साथ मौके पर पहुंचे परिजनों को समझाइश देकर माहौल शांत कराया। इसके बाद पुलिस बल के साथ मृतक का शव पीएम हाउस पहुंचाया गया। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो