सीधी

सड़को पर दौड़ रही काले कांच लगी बसें

नियम दरकिनार…, सड़को पर दौड़ रही काले कांच लगी बसें, बसों के कांच पर नहीं अंकित रूट और परमिट की जानकारी

सीधीJan 23, 2020 / 05:21 pm

op pathak

सीधी। राष्ट्रीय राजमार्ग सहित विभिन्न मार्गो पर काली फिल्म लगी यात्री बसें और वाहन बेखौफ दौड़ रहे हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि यह सब पुलिस की नजरों के सामने हो रहा है लेकिन कार्रवाई करने में नाकाम साबित हो रही है। देश के बहुचर्चित दिल्ली निर्भया गैंगरेप मामले के बाद सरकार ने सभी बसों व छोटे वाहनों के कांचो पर लगी काली फिल्में हटाने के निर्देश दिए थे। शुरूआत में तो इस नियम का पालन पुलिस ने किया था, लेकिन कई महीनों से इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इसके अलावा बसों पर परमिट की अवधि, रूट, फिटनेस, बीमा अवधि आदि का उल्लेख बस के आगे कांच पर लिख होना अनिवार्य है। कुछ बसों को छोड़कर अधिकांश बस संचालक इस नियम की अनदेखी कर रहे हैं। शहर की सड़को पर दौड़ रही कई बसों के परमिट और बीमा की अवधि खत्म हो चुकी है। इसके बाद भी पुलिस व आरटीओ की मेहरबानी से बसे बेखौफ होकर यात्रियों को लेकर सड़को पर दौड़ रही है।
एमरजेंसी द्वार भी बना मजाक-
बसों में आपातकालीन द्वार रखने के लिए भी सख्त नियम बनाए गए हैं। बस संचालकों ने इस नियम की भी धज्जियां उड़ाकर रख दी है। कुछ बसों पर तो आयल पेंट या रेडियम की लाइन खींचकर आपातकालीन द्वार लिख दिया गया है, तो कुछ में खिड़की को ही द्वार बना दिया गया है। इसके बाद भी पुलिस अंजान बनी हुई है।
कारों मे भी ब्लैक कांच का हो रहा है खुलेआम उपयोग-
शहर की सड़को पर दौड़ रही कारों एवं जीपों मे भी खुलेआम ब्लैक कांच का उपयोग किया जा रहा है। ब्लैक कांच लगे वाहनों मे लोग खुलेआम अनैतिक कृत्यों को अंजाम देते हैं, रात्रि मे लोग सड़क के किनारे खड़ा कर शराब का सेवन करते हैं फिर भी पुलिस व परिवहन विभाग जांच कर कार्रवाई के लिए सड़क पर नहीं उतर रहा है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.