scriptbribery in madhya pradesh lokayukta caught assistant commissioner rajesh parihar taking bribe of rs 80 thousand | bribery in madhya pradesh 1 लाख 29 हजार रुपए महीने की सैलरी और एक लाख रुपए की रिश्वत मांगी | Patrika News

bribery in madhya pradesh 1 लाख 29 हजार रुपए महीने की सैलरी और एक लाख रुपए की रिश्वत मांगी

locationसीधीPublished: Jul 21, 2023 04:45:18 pm

Submitted by:

Shailendra Sharma

bribery in madhya pradesh आदिम जाति कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त (assistant commissioner) व उसके सहयोगी को 80 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथों लोकायुक्त रीवा की टीम ने पकड़ा...

sidhi.jpg

bribery in madhya pradesh मध्यप्रदेश में रिश्वतखोर अधिकारी-कर्मचारियों पर शिकंजा कसे जाने का सिलसिला लगातार जारी है। हर आते दूसरे दिन प्रदेश में कहीं न कहीं कोई रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ा जा रहा है लेकिन इसके बावजूद रिश्वतखोरी रुकती नजर नहीं आ रही है। ताजा मामला सीधी जिले का है जहां आदिम जाति कल्याण विभाग के एसी को 80 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों लोकायुक्त की टीम ने पकड़ा है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.