सीधी

जिला चिकित्सालय मे महीनो से बंद पड़ी हुई है सीबीसी मशीन

जिला चिकित्सालय मे महीनो से बंद पड़ी हुई है सीबीसी मशीन, सामान्य जांचो के अलावा नहीं हो पा रही अन्य जांचे, चिकित्सक खून जांच के लिए निजी पैथालाजी मे जाने का दे रहे परामर्श

सीधीFeb 24, 2020 / 07:09 pm

op pathak

सीधी। जिला चिकित्सालय के रक्त परीक्षण केंद्र पर होने वाली संपूर्ण रक्त गणना यानि सीबीसी जांच के लिए मरीजों को निजी लैबों की दौड़ लगानी पड़ रही है। मरीजों को जांच के लिए निजी लैब में तकरीबन दो सौ रूपए खर्च करने पड़ रहे है। लेकिन चिकित्सालय की इस समस्या पर अब तक जिम्मेदारों ने गंभीरता से ध्यान नहीं दिया।
उल्लेखनीय है कि चिकित्सालय पहुंचने वाली प्रसुताओं और अन्य मरीजों को उपचार देने से पूर्व चिकित्सकों द्वारा रक्त की जांच करवाने के निर्देश दिए जाते हैं। किंतु सीबीसी मशीन मे प्रिंटिंग के लिए कई माह से कागज न होने के कारण बिना जांच के भगवान भरोसे चिकित्सको के द्वारा उपचार किया जा रहा है।
हर दिन होती है 150 मरीजों की जांच-
जिला चिकित्सालय के जांच केंद्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रतिदिन केंद्र पर औसतन 150 मरीजों की संपूर्ण रक्त गणना जांच होती है। इस हिसाब से बीते कुछ माह से प्रिंटिंग कागज के अभाव के कारण एक भी जांच नहीं हो पाई है। सूत्रों के अनुसार बीते एक माह तकरीबन तीन हजार मरीजो ने निजी लैबों में जांच कराई, जहां प्रति सेंपल जांच के लिए करीबन 170 रूपए वसूले जाते हैं। इन औसतन आंकड़ों के हिसाब से मशीन खराब होने से मरीजो को चार लाख के करीब रूपए वहन कर निजी लैब में जांच करानी पड़ी।
इन बिंदुओ की जांच
विशेषज्ञों के अनुसार सीबीसी यानि संपूर्ण रक्त गणना जांच में मरीजों के रक्त का सैंपल लेकर उसमें मौजूद आरबीसी, डब्ल्यूबीसी, हिमोग्लोबिन, प्लेटलेट्स व अन्य जांच शामिल होती है। सीबीसी में रक्त में उपस्थित सेलों की गिनती की जांच करता है। साथ ही रक्त कोशिका की संख्या सामान्य सीमा से कम है या अधिक इसकी जानकारी हो पाती है।
एक दो दिन मे शुरू करा दी जाएगी जांच-
पुरानी सीबीसी मशीन खराब हो गई थी, जिस पर नई मशीन मगा ली गई है, सिस्टम सेट कर लिया गया है, कागज के अभाव के कारण जांच रिपोर्ट नहीं मिल पा रही है, मांग पत्र भेजा गया है, जल्द की कागज आ जाने पर जांच शुरू करा दी जाएगी।
डॉ. रूपेश वर्मा
रक्त जांच केंद्र प्रभारी, जिला चिकित्सालय सीधी

Home / Sidhi / जिला चिकित्सालय मे महीनो से बंद पड़ी हुई है सीबीसी मशीन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.