सीधीPublished: Apr 15, 2023 12:31:14 pm
deepak deewan
सीधी में cm के कार्यक्रम से पहले हुए हादसे, सीधी से नेबुहा जाते समय बस पलटी
सीधी. एमपी के सीधी जिले में दो रोड एक्सीडेंट हुए हैं। दोनों ही हादसे बस पलटने से हुए। आज यहां सीएम शिवराजसिंह चौहान का कार्यक्रम है। बताया जा रहा है कि दोनों ही हादसों में सीएम की सभा के लिए जा रहीं बस पलटीं हैं। हालांकि इन हादसों में किसी के हताहत होने की बात सामने नहीं आई है, एक हादसे में जलती बस में ड्राइवर फंस गया था जोकि बुरी तरह घायल हो गया है।