scriptCM Shivrajsingh meeting bus burnt to ashes in Sidhi | जलकर खाक हो गई सीएम शिवराज की सभा की बस, ड्राइवर फंसा | Patrika News

जलकर खाक हो गई सीएम शिवराज की सभा की बस, ड्राइवर फंसा

locationसीधीPublished: Apr 15, 2023 12:31:14 pm

Submitted by:

deepak deewan

सीधी में cm के कार्यक्रम से पहले हुए हादसे, सीधी से नेबुहा जाते समय बस पलटी

cmbus.png

सीधी. एमपी के सीधी जिले में दो रोड एक्सीडेंट हुए हैं। दोनों ही हादसे बस पलटने से हुए। आज यहां सीएम शिवराजसिंह चौहान का कार्यक्रम है। बताया जा रहा है कि दोनों ही हादसों में सीएम की सभा के लिए जा रहीं बस पलटीं हैं। हालांकि इन हादसों में किसी के हताहत होने की बात सामने नहीं आई है, एक हादसे में जलती बस में ड्राइवर फंस गया था जोकि बुरी तरह घायल हो गया है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.