सीधी

चिकित्सालय परिसर में मृत मवेशियों एवं लावारिश शव दफनाए जाने पर सीएमएचओ ने जताई आपत्ति

मर्चुरी के आस-पास रिक्त पड़ी जमीन में नपा एवं पुलिस द्वारा दफनाए जा रहे मृत मवेशियों एवं लावारिश मिलने वाले शव, सीएमएचओ ने एसपी, एसडीएम गोपद बनास एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी को पत्र लिखकर जताई आपत्ति

सीधीOct 21, 2019 / 12:58 pm

Manoj Kumar Pandey

CMHO objected to the burial of dead cattle and unclaimed dead bodies i

सीधी। जिला अस्पताल परिसर के मचुरी भवन के बगल स्थित खाली पड़ी भूमि पर आवारा मवेशियों के शव दफनाए जाने एवं पुलिस विभाग द्वारा लावारिश मिलने वाले शव को दफनाए जाने पर आपत्ति दर्ज कराई गई है। इस संबंध में जिला अस्पताल के सिविल सर्जन द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र के आधार पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी द्वारा पुलिस अधीक्षक, अनुविभागी दंडाधिकारी गोपद बनास तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी नपा सीधी को पत्र लिखकर इस पर रोक लगाने की मांग की है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी डॉ.आरएल वर्मा द्वारा कार्यालयीन पत्र के माध्यम से पुलिस अधीक्षक सीधी, एसडीएम गोपद बनास तथा सीएमओ नगर पालिका परिषद सीधी को लेख किया गया है कि जिला चिकित्सालय परिषर मेें मर्चुरी भवन के आस-पास खाली पड़ी जमीन में नगर पालिका द्वारा एवं पुलिस विभाग द्वारा मृत पशुओं के शव एवं लावारिश मिलने वाले शव को गड्ढा खुदवाकर दफना दिया जाता है, एवं उसको अच्छे से ढंका नहीं जाता, जो सर्वथा गलत है, और इससे पर्यावरण भी प्रदूषित होता है। सीएमएचओ द्वारा उक्त पत्र के माध्यम से जिम्मेदार अधिकारियों से अनुरोध किया गया है कि जिला अस्पताल परिसर के उक्त खाली पड़ी भूमि पर शव दफनाए जाने आदि की कार्रवाई पर रोक लगाई जाए, ताकि वातावरण प्रदूषित न हो एवं प्रशासकीय असुविधा न हो।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.