scriptनोडल अधिकारियों की बैठक में कलेक्टर ने प्रभावी कार्रवाई के दिए निर्देश | Collector gave instructions for effective action in the meeting of nod | Patrika News

नोडल अधिकारियों की बैठक में कलेक्टर ने प्रभावी कार्रवाई के दिए निर्देश

locationसीधीPublished: Mar 31, 2020 12:51:57 am

Submitted by:

op pathak

नोडल अधिकारियों की बैठक में कलेक्टर ने प्रभावी कार्रवाई के दिए निर्देश, बेघर बेसहारा व्यक्तियों को सहजता से उपलब्ध हो खाद्यान्न- कलक्टर

sidhi news

बेघर बेसहारा व्यक्तियों को सहजता से उपलब्ध हो खाद्यान्न- कलक्टर,बेघर बेसहारा व्यक्तियों को सहजता से उपलब्ध हो खाद्यान्न- कलक्टर

सीधी। कलक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने कहा कि संचालक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण संचालनालय भोपाल द्वारा कोरोना वायरस से रोग के फैलने से रोकने हेतु लॉकडाउन अवधि में आवागमन के साधनों को बंद किए जाने के कारण जो परिवार अपने-अपने स्थान से अन्यत्र रुके हुए हैं अथवा अन्य बेघर, बेसहारा व्यक्तियों को भोजन हेतु सीधी जिले को 2 हजार क्विंटल खाद्यान्न गेंहू एवं चावल का आवंटन प्राप्त हुआ है। इस आवंटन को जिले की 448 उचित मूल्य दुकानों को 4 क्विंटल प्रत्येक के मान से 1792 क्विंटल खाद्यान्न नि:शुल्क वितरण हेतु प्रदाय किया है। इसके साथ ही उपखंड अधिकारी कुसमी एवं मझौली को 25-25 क्विंटल तथा उपखंड अधिकारी गोपदबनास, चुरहट तथा सिहावल को 50-50 क्विंटल का अतिरिक्त आवंटन प्रदाय किया गया है। संबंधित उपखंड अधिकारी आवश्यकतानुसार उक्त खाद्यान्न का वितरण कर सकेंगें। कलक्टर उक्त कार्य की निगरानी के लिए नियुक्त निरीक्षण कर्ता अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे।
कलक्टर ने निरीक्षण कर्ता अधिकारियों को निर्देशित किया है कि संबंधित अधिकारी उनको आवंटित समितियों द्वारा संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकानों का निरीक्षण करेंगें तथा स्थानीय निकाय से संपर्क कर वास्तविक पीडि़तों को 5 किलोग्राम प्रति परिवार के मान से अपने समक्ष खाद्यान्न प्रदाय कराना सुनिश्चित करेंगें। प्रत्येक शासकीय उचित मूल्य दुकान का विक्रेता वितरण किए जाने वाले खाद्यान्न का पृथक से अभिलेख संधारित करेंगे। कलक्टर ने बताया कि प्रत्येक शासकीय उचित मूल्य दुकान को 4 नग सेनेटाईजर, 5 नग साबुन तथा मास्क उपलब्ध कराए जा रहे हैं। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि खाद्यान्न वितरण के समय समाजिक दूरी तथा सेनेटाईजेशन के निर्देशो का कड़ाई से पालन किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने नागरिक आपूर्ति निगम को निर्देशित किया है कि आवंटित खाद्यान्न का तत्काल उठाव कर शासकीय उचित मूल्य दुकानों पर पहुंचाया जाना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि सभी अधिकारी पूरी संवेदनशीलता के साथ कार्य करें तथा इस विपदा की घड़ी में गरीब एवं निराश्रित परिवारों को राहत प्रदान करने का कार्य करें। कलक्टर ने स्पष्ट किया है कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। उदासीनता और लापरवाही पाए जाने पर कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। बैठक में जिला आपूर्ति अधिकारी आशुतोष तिवारी, डीआरसीएस दीप्ति बनवासी सहित नियुक्त निरीक्षणकर्ता अधिकारी उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो