सीधी

कलेक्टर ने ओला प्रभावित ग्रामों का किया भ्रमण

संवेदनशीलता एवं पारदर्शिता के साथ सर्वे का कार्य चार दिवस में करने के दिए निर्देश

सीधीFeb 28, 2020 / 08:50 pm

Manoj Kumar Pandey

Collector visited hailstorm affected villages

सीधी। कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने बुधवार को तहसील मझौली के ओला प्रभावित ग्रामों का भ्रमण कर हुई क्षति का अवलोकन किया। कलेक्टर ने उपखंड अधिकारी मझौली को निर्देश दिए हैं कि पूरी संवेदनशीलता एवं पारदर्शिता के साथ सर्वे का कार्य चार दिवस के अंदर पूर्ण करना सुनिश्चित करें। दल का गठन कर प्रत्येक खेत और घर में हुए क्षति का आंकलन करें।
कलेक्टर चौधरी ने निर्देश दिए हैं कि ओला से प्रभावित प्रत्येक व्यक्ति को राहत देने का कार्य करें। उन्होंने स्पष्ट किया है कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की उदासीनता या लापरवाही स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने कहा कि आवश्यकता पडऩे पर जिले से दल का गठन कर जांच कराई जाएगी, लापरवाही पाऐ जाने पर कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान कलेक्टर ने कृषकों से चर्चा कर उन्हें आश्वस्त किया कि पूरी निष्पक्षता के साथ सर्वे का कार्य किया जाएगा तथा प्रत्येक प्रभावित किसान को शासन के नियमानुसार राहत प्रदान की जाएगी। कलेक्टर ने कृषकों से फ सल बीमा के विषय में भी जानकारी प्राप्त की तथा उन्हें सदैव बीमा कराने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि ऐसे विपदा के समय में बीमा राहत देने का कार्य करती है। कलेक्टर चौधरी द्वारा पांड़, खमचौरा, धनौली, नेबूहा एवं बगैहा ग्रामों का भ्रमण किया गया। इस दौरान उपखंड अधिकारी मझौली एके सिंह सहित राजस्व अधिकारी एवं कृषि विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

Hindi News / Sidhi / कलेक्टर ने ओला प्रभावित ग्रामों का किया भ्रमण

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.