सीधी

कलेक्टर ने भ्रमण कर लिया शहर के बाजार का जायजा, व्यापारियों को दी समझाइस

सड़क तक सामग्री फैलाने वाले व्यापारियों की जब्त करवाई सामग्री

सीधीMay 16, 2020 / 10:31 pm

Manoj Kumar Pandey

Collector visited the market of the city, gave understanding to the tr

सीधी। लॉक डाउन के दौरान शहर के बाजार की स्थिति का जायजा लेने कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने राजस्व अमले के साथ शुक्रवार को शहर के बाजार क्षेत्र का भ्रमण किया। इस दौरान कलेक्टर ने व्यापारियों से चर्चा करते हुए उन्हें लॉक डाउन के नियमों का पालन करने व सामाजिक दूरी के साथ सामग्री विक्रय के साथ हर एक घंटे में हांथ धुलने रहने की समझाइस दी। कलेक्टर चौधरी ने व्यापारियों से अपील करते हुए कहा कि इस वैश्विक महामारी से लडऩे में सबका सहयोग जरूरी है, जब तक आप लोग सहयोग नहीं करेंगे हम इस महामारी से जंग नहीं जीत सकते। इस दौरान सड़क तक दुकान की सामग्री फैलाने वाले व्यापारियों की सामग्रियां भी कलेक्टर द्वारा जब्त कराई गई, तथा व्यापारियों को हिदायत दी गई कि अपने दुकान की सामग्रियां नालियों के अंदर तक ही सीमित रखें, जिससे यातायात प्रभावित न हो। कलेक्टर के साथ एसडीएम गोपद बनास नीलांबर मिश्रा, तहसीलदार लक्ष्मीकांत शुक्ला, नायब तहसीलदार आंचल अग्रहरि, पटवारी के साथ ही नगर पालिका सीधी का अमला मौजूद रहा।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.