scriptमुक्तिधाम के पास कराया जा रहा आंगनबाड़ी कंेद्र के भवन का निर्माण | Construction of Anganwadi center building near Muktidham | Patrika News

मुक्तिधाम के पास कराया जा रहा आंगनबाड़ी कंेद्र के भवन का निर्माण

locationसीधीPublished: Feb 15, 2020 01:24:37 pm

Submitted by:

Manoj Kumar Pandey

मामला मझौली जनपद के ग्राम खजुरिया का

Construction of Anganwadi center building near Muktidham

Construction of Anganwadi center building near Muktidham

सीधी/पथरौला। जनपद पंचायत मझौली अंतर्गत ग्राम पंचायत खजुरिहा के झपरी गांव में मुक्तिधाम के नजदीक ही आंगनबाड़ी कंेद्र के भवन का निर्माण कराए जाने का मामला प्रकाश में आया है। जहां निर्माण एजेंसी ग्राम पंचायत द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र झपरी के नव निर्मित भवन का निर्माण पंचायत द्वारा निर्माण कराये गये मुक्तिधाम से तकरीबन 50 मीटर की दूरी पर ही कराया जा रहा है। जबकि उक्त भूमि के अतिरिक्त भी गांव में शासकीय भूमि है। लेकिन भवन का निर्माण गांव के मध्य में कराने के बजाय ग्राम पंचायत द्वारा भवन का निर्माण मुक्तिधाम के नजदीक कराया जा रहा है। जिससे ग्रामीणों में काफ ी असंतोष व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है कि आंगनबाड़ी कंेद्रों में छोटे बच्चे व महिलाएं ही जाती हैं। गांव के किसी भी मृत व्यक्ति का दाह संस्कार होने के बाद सप्ताह भर छोटे बच्चों के लिए भयावह स्थिति रहेगी। ऐसी स्थिति में छोटे बच्चे केंद्र में कैसे पहुंच पाएंगे। साथ ही ग्रामीण अंचल के लोग अंधविश्वास के कारण भी ऐसी जगह पर छोटे बच्चों को जाने से रोक देते हैं। ऐसी स्थिति में कंेद्र के संचालन में बांधा उत्पन्न होने की संभावना जताई गई है। ग्रामीणों ने कहा कि भवन के निर्माण के लिए प्राथमिक शाला झपरी के परिसर में भी जगह थी। लेकिन वहां भवन का निर्माण नहीं कराया गया है। वीरान जगह पर हो रहा निर्माण-
भवन का निर्माण जिस जगह पर कराया जा रहा है, वह गांव के बाहर तकरीबन 2 किलोमीटर दूर जंगल के किनारे बिल्कुल वीरान जगह है। जहां छोटे बच्चों का पहुंच पाना आसान नहीं होगा। साथ ही भवन से ज्यादा दूरी के बच्चे कंेद्र से वंचित रह जाएंगे। ग्रामीणों द्वारा जिला प्रशासन से नव निर्मित भवन का निरीक्षण कर गांव के मध्य में आंगनबाड़ी केंद्र के भवन का निर्माण कराए जाने की मांग की है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो