scriptकोरोना टीकाकरण महाअभियान शुरू, जानें सीधी में कहां-कहां लग रहा टीका… | corona vaccination campaign Preparation complete in Sidhi | Patrika News

कोरोना टीकाकरण महाअभियान शुरू, जानें सीधी में कहां-कहां लग रहा टीका…

locationसीधीPublished: Oct 18, 2021 11:00:43 am

Submitted by:

Ajay Chaturvedi

-कलेक्टर मुजीबुर्रहमान खान की जिले में कोरोना कवच बनाने को दोनों डोज लेने की अपील

कोरोना टीकाकरण महा अभियान

कोरोना टीकाकरण महा अभियान

सीधी. कोरोना टीकाकरण महा अभियान शुरू हो चुका है। जिले में सोमवार (18 अक्टूबर) को 193 टीकाकरण केंद्रों पर टीका लगाने की प्रक्रिया आरंभ हो गई है। कलेक्टर मुजीबुर्रहमान खान ने जिले में कोरोना कवच बनाने के लिए हर किसी को दोनों डोज अवश्य लेने की अपील की है।
कलेक्टर ने कहा है कि जिन्होंने कोरोना से सुरक्षा का टीका अब तक नहीं लगवाया है, वो अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर पहुंचकर टीका अवश्य लगवाएं। उन्होंने कहा कि टीके की दोनों डोज लेना जरूरी है तभी सुरक्षा कवच तैयार होगा। ऐसे में जो लोग टीके की एक डोज ले चुके हैं और दूसरे डोज के लिए समय अंतराल पूरा हो गया हो वो भी समीप के केंद्र पर पहुंच कर दूसरा डोज जरूर लें। कलेक्टर ने कहा कि वैज्ञानिकों तथा विशेषज्ञों द्वारा कोरोना के तीसरी लहर की संभावना व्यक्त की जा रही है। इसे ध्यान में रखकर सभी की सजगता आवश्यक है। कोरोनारोधी वैक्सीन के लगने के बाद शरीर में संक्रमण के प्रति प्रतिरोधक क्षमता विकसित हो जाती है, जिससे कोरोना संक्रमण से होने वाले दुष्प्रभावों को प्रभावी रूप से कम किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि हमें अपनी व अपने परिवार की सुरक्षा के लिए कोरोनारोधी वैक्सीन अनिवार्य रूप से लगवानी चाहिए।
ये भी पढें- CM Shivraj Chauhan ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्वजय सिंह पर बोला हमला, कमलनाथ सरकार को भी लपेटा

कलेक्टर खान ने कहा कि कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान के तहत 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी नागरिकों के लिए कार्ययोजना तैयार की गई है। कार्ययोजना अनुसार संपूर्ण जिले में 193 टीकाकरण केंद्र (शहरी और ग्रामीण क्षेत्र) बनाए गए है। उन्होने जिले के जनप्रतिनिधियों, धर्मगुरुओं, गणमान्य नागरिकों, स्वयं सेवी संगठनों, गणमान्य तथा प्रबुद्ध नागरिकों और मीडिया के प्रतिनिधियों से टीकाकरण अभियान को सफल बनाने की अपील की।
ये भी पढें- कोरोना कवच के लिए सीधी में कलेक्टर ने बनाई रणनीति

इन 193 केंद्रों पर लगेगा टीका

कोरोनारोधी टीकाकरण के लिए बनाए गए केंद्र इस तरह से हैं…

विकासखण्ड रामपुर नैकिन अंतर्गत ग्राम सीएचसी रामपुर, डिठौरा, कंधवार, भितरी, पटेहरा, बूसी, सी.एच.सी चुरहट, रिमारी, चकडौर, उमरिया, बरौ, बडेसर, भेल्की, चदैनिया, बड़खरा 734, हनुमानगढ़, पोड़ी, नैकिन, अमिलई, बघवार, झाला, झाझ, तितिरा शुक्लान, पोस्ता, टकटैया, चन्दरेह, झगरी, गुजरेड, गौरदह, अमिलई, पिपराव, गडहरा राधोभान सिंह, पड़खुरी 586, गोपालपुर, झलवार, मौरा, पैपखरा, कठार, डढिया, दुअरा, पचोखर, टकटैया, पडखुरी 588, विकासखण्ड गोपद बनास (सेमरिया) अंतर्गत ग्राम पंचायत भवन देवगढ़, ओबरहा, झगरहा, मवई, बरिगवां, टटेरहा, रामपुर, सुकवारी, बंजारी खिरखोरी, सरेठी, कठौली, खाम्ह, डेवाडाड़, कुर्वाह, उप स्वास्थ्य केन्द्र धुम्मा, लहिया, ग्राम पंचायत बघमरिया, प्रा.शाला दवेघटा, आ.बा.केन्द्र 2 पडै़निया, आ.बा.केन्द्र1 खोहा, गाजर, ग्राम पंचायत भवन गाड़ालोलर सिंह, कुकड़ीझर, आ.बा.केन्द्र जोगीबहरा, आ.बा.केन्द्र 1 कोठार, ग्राम पंचायत शिवपुरवा, ऐठी, पड़रा, जमोड़ी सेगरान, पनवार चौहानन, नौगवांधीर सिंह, बढ़ौरा, कुबरी, चौफालपवाई, छवारी, सेमरहिया, बिसुनीटोला, बमुरी, अमरवाह, तेन्दुआ, बम्हनी, माड़ापानी, अंधरीगड़ई, तेगवा, नेबूहा, उकरहा, पटपरा, करूईखाड़, सलैया, कोल्हूडीह, विकासखण्ड कुसमी अंतर्गत भगवार, सी.एच.सी. कुसमी, जूरी, टमसार, रामपुर, ठाड़ीपाथर, भदौरा, खोखरा, वजबई, गोतरा, पोंड़ी, लुरघुटी, डेवा, उमरिया, चिनगवाह, भुईमाड़, घोरबंधा, अमरोला, केषलार, रून्द्रा, विकासखण्ड सिहावल अंतर्गत व्यौहारखाड, गेरूआ, सीएचसी सिहावल, अतरैला, राजगढ़, बसुली, पी.एचसी अमिलिया, अमिलिया, परसिधि, बांकी, सजवानी खुर्द, नकझर कला, कुकरांव ब्राम्हण, धूतपुरा, बिठौली, महुआबांध, लौआ, सरसा, बैरिया, पैगमा आवाद, देवगवां, मटिहनी, ददरी कला, पोड़ी, रोंदो, खैरा, शैरपुर, पी.एच.सी. अमरपुर, पथरौही, बलियार, घूंघा, कोरौली कला, तितली पूर्व, खडबड़ा, तिमसी, ढावा, खुटेली, बिछरी, सिहौलिया, कालीमाटी, हटवादादर, अमरही, सपही, सरखनिया, कुचवाही, विकासखण्ड मझौली अंतर्गत मझौली, मड़वास, खड़ौरा, सहिजनहा, गिजवार, नौढि़या, बोदारी टोला, अमेढि़या, जमुआ-2, डांगा, तिलवारी, पोड़ी, महखोर, टिकरी, सिलवार, गजरी, जोगीपहरी, कोलगढ़, करमाई, जोवा, जमुआ-1, नेबूहा, शिकरा, बकवा, छुही, नदहा, धुआडोल, मझिगवां, परासी, चुवाही, खमचौरा, सीधी शहर अंतर्गत जीएनएम टेªनिंग सेन्टर सीएमएचओ आफिस के सामने एवं जिला आयुर्वेद अस्पताल में वैक्सीन लगाई जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो