script10वीं व 12वीं की प्री बोर्ड परीक्षा की तिथि घोषित | Date of pre board examination of 10th and 12th declared | Patrika News

10वीं व 12वीं की प्री बोर्ड परीक्षा की तिथि घोषित

locationसीधीPublished: Jan 27, 2021 06:41:38 pm

Submitted by:

Ajay Chaturvedi

-बोर्ड परीक्षाओं की संभावित तिथियां भी आईं

10वीं और 12वीं की प्री बोर्ड परीक्षा की तिथि घोषित

10वीं और 12वीं की प्री बोर्ड परीक्षा की तिथि घोषित

सीधी. प्रदेश के माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों की अर्धवार्षिक परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई है। परीक्षा फरवरी के पहले सप्ताह में होंगी। इस बार यह परीक्षा सपुस्तकीय नहीं होगी।

जिला शिक्षा अधिकारी के अनुसार अर्धवार्षिक परीक्षा 01 से 09 फरवरी 2021 तक होंगी। कक्षा 9 और 10 की अर्धवार्षिक परीक्षा सुबह 09 से 12 बजे तक तथा 11वीं एवं 12वीं की परीक्षा दोपहर 12:30 से 3:30 बजे तक होंगी। अर्धवार्षिक परीक्षा बिना पुस्तक के आयोजित की जाएगी।
शिक्षाधिकारी के मुताबिक 10वीं और 12वीं की प्री बोर्ड तथा नौवीं व 11वीं की प्री वार्षिक परीक्षाएं 20 मार्च से सम्भावित हैं। प्री बोर्ड एवं प्री वार्षिक परीक्षा संपूर्ण पाठ्यक्रम के आधार पर होगी। वहीं कक्षा 9 व 11 की वार्षिक परीक्षा अप्रैल माह में सम्भावित है। प्री-बोर्ड परीक्षाओं के विश्लेषण के आधार पर अप्रैल माह में समस्त विद्यालयों में 10 व 12वीं के नियमित कक्षाओं का संचालन अनिवार्य होगा।
बता दें कि प्रदेश के विद्यालयों में कक्षा 9 से 12 तक की नियमित कक्षाएं 18 दिसंबर से पूरी तरह से शुरू हो चुकी हैं। विद्यार्थियों का प्रथम रिवीजन टेस्ट नवंबर में हुई था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो