कचरे से पटी नालियां, सड़ांध से मुहल्लेवासी परेशान
शहर के वार्ड क्रमांक-13 का हाल

सीधी। नगर पालिका परिषद सीधी के वार्ड क्रमांक-13 में नालियों की विगत कई महीनों से सफाई न होने के कारण नालियां कचरे से पूरी तरह से पट चुकी हैं। नालियों में बजबजाती गंदगी से निकलने वाली सड़ांध से मुहल्ले वालों का जीना मुहाल हो गया है। गंदगी व सड़ांध से बच्चों व बुजुर्गों को संक्रामक बीमारियां फैलने का खतरा बना हुआ है। समस्या से निजात हेतु मुहल्ले के लोगों द्वारा कई बार नगर पालिका में शिकायतें की गईं लेकिन किसी प्रकार की सुनवाई नहीं हो रही है। बताया गया कि वार्ड क्रमांक-13 में डॉ.एचके तिवारी के घर के आस-पास नालियों की सफाई को लेकर नपा द्वारा उपेक्षा की जा रही है, यहां सफाईकर्मी बीच-बीच में झाड़ू लगाने तो पहुंचते हैं, लेकिन नालियों की सफाई पिछले कई महीनों से नहीं हुई, वहीं कचरा बॉक्स न होने से लोगों को मुहल्ले के खाली प्लाटों में कचरा फेंकना मजबूरी बनी हुई है,जिससे वहां कचरे का ढेर लग गया है, और गंदगी बजबजा रही है। मुहल्लेवासियों ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कचरे से पटी नालियों की सफाई कराए जाने की मांग की है।
००००००००००००
अब पाइए अपने शहर ( Sidhi News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज