scriptशिक्षा के मंदिर के बगल में चल रहा नशीली दवा का कारोबार, कहीं आपके लाडले को न लग जाए ये गंदी लत, ऐसे बरते सावधानी | Drug business running next to the temple of education | Patrika News

शिक्षा के मंदिर के बगल में चल रहा नशीली दवा का कारोबार, कहीं आपके लाडले को न लग जाए ये गंदी लत, ऐसे बरते सावधानी

locationसीधीPublished: Feb 17, 2019 06:45:57 pm

Submitted by:

Anil singh kushwah

जिले में हनुमानगढ़ हायर सेकंडरी स्कूल के बगल में सट्टा और जुएं का चलता है फड़, शिकायतों के बाद भी कार्रवाई नहीं

 students

students

सीधी/हनुमानगढ़. महानगरों की तर्ज पर जिले के पुलिस चौकी सेमरिया अंतर्गत हनुमानगढ़ मे नशीली दवा व सट्टा का करोबार किराने व स्टेशनरी की दुकान के आड़ पर खूब फ ल फू ल रहा है। इसकी जानकारी होते हुए भी जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी अंजान बने हुए हैं, लिहाजा करोबारी निर्भीक होकर खुलेआम नशीली दवा व सट्टे का गोरखधंधा चला रहे हैं। इस तरह से चल रहे नशीली दवा एवं सट्टा के कारोबार से युवा पीढ़ी अपना जीवन बर्वाद कर रही है। नशे का सेवन करने के बाद आए दिन क्षेत्रीय युवा घर व चौराहों पर विवाद करते नजर आते हैं, साथ ही क्षेत्र मे चोरी जैसी घटनाएं भी आम होती जा रही हैं।
सबूत मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी
स्थानीय लोगों ने बताया कि गत माह सेमरिया चौकी पुलिस द्वारा एक नशीली दवाई के गोरखधंधा करने वाले व्यापारी की दुकान मे छापामार कार्रवाई करते हुए नशीली दवाइयां बरामद करते हुए कार्रवाई की गई थी, लेकिन इसके बाद भी अंचल में नशीली दवाइयों के कारोबार में अंकुश नहीं लगा है। लोग किराना दुकान, स्टेशनरी व मेडिकल दुकान के आड़ में धड़ल्ले के साथ नशीली दवाइयों का कारोबार कर रहे हैं। स्थानीय लोगों की माने तो इसकी शिकायत भी पुलिस के पास की जा चुकी है, बावजूद इसके जांच कार्रवाई नहीं की जा रही है।
छात्रों पर पड़ रहा विपरीत प्रभाव
शासकीय स्व.श्री चंद्र प्रताप तिवारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हनुमानगढ़ के चंद दूरी पर ही सट्टा व नशीली दवाइयों का गोरखधंधा संचालित होने से इसके चंगुल मे अध्ययनरत छात्र भी आ रहे हैं। जिससे हनुमानगढ़ के साथ-साथ आस पास के गांव के युवा भी शिकार होते जा रहे हैं। जबकि इसकी जानकारी ग्रामीणों द्वारा कई बार जिम्मेदारों को दी जा चुकी है, बावजूद इसके जांच कार्रवाई नहीं की जा रही है। क्षेत्रीय लोगों ने कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक का ध्यान आकृष्ट कराते हुए जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है।
एसपी ने कहा, शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई करेंगे
सेमरिया चौकी प्रभारी पूनम सिंह ने कहा कि मुखविरों के माध्यम से पता लगाया जा रहा है, जैसे ही पुख्ता होता है, दविश देकर कार्रवाई की जाएगी। वहीं एसपी सूर्यकांत शर्मा ने कहा कि मामला अभी तक हमारे संज्ञान में नहीं था। आपके द्वारा मामला संज्ञान मे लाया गया है, शीघ्र ही जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो