हाथियों ने किसानों की खड़ी फ्सल भी रौंद डाली। डोमार पाठ के जंगलों से निकल कर हाथियों का झुंड बुधवार शाम को लुरघुटी नंबर-2 पहुंचा और मकान क्षतिग्रस्त करने लगे। इसकी सूचना वन अमले को दी गई। विभाग ने ग्रामीणों के सहयोग से मशाल जलाकर हाथियों को जंगल की तरफ भगाया, लेकिन सुबह 5 बजे फिर को फिर हाथियों का झुंड घूमकर लुरघुटी नंबर-1 में पहुंच गया, जहां दो घरों ध्वस्त कर दिए।
यह भी पढ़ेंः अब गोबर बेचकर होंगे मालामाल, सरकार करेगी भुगतान
चूंकि वन विभाग द्वारा ग्रामीणों को हाथियों के लुरघुटी पहुंचने की संभावना की सूचना पूर्व में ही दी गई थी। लिहाजा किसी तरह की जन हानि नहीं हुई है। हाथियों के झुंड द्वारा गुड़िया पति रामसखा कुशवाहा लुरघटी नंबर-1 छोलहा टोला, जमुना पिता देवीदीन साकेत शेषमणि पिता सुखसेन पनिका लुरघुटी नंबर-2, विजय पिता रामप्रसाद सिंह निवासी लुरघुटी नंबर-2 का खपरेल मकान का कुछ हिस्सा ध्वस्त कर दिया गया है एवं घर में रखा अनाज खा गए। वन विभाग एवं राजस्व विभाग की टीम द्वारा पीड़ितों के छतिपूर्ति का प्रकरण तैयार किया जा रहा है।