scriptजवाहर नवोदय विद्यालय में दाखिले को प्रवेश परीक्षा इस तारीख को | entrance examinations for Jawahar Navodaya Vidyalaya on 11th August | Patrika News

जवाहर नवोदय विद्यालय में दाखिले को प्रवेश परीक्षा इस तारीख को

locationसीधीPublished: Aug 06, 2021 07:42:37 pm

Submitted by:

Ajay Chaturvedi

-प्रधानाचार्य ने घोषित की तिथि

नवोदय विद्यालय चुरहट की प्रधानाचार्य बीना भट्टाचार्य

नवोदय विद्यालय चुरहट की प्रधानाचार्य बीना भट्टाचार्य

सीधी. जवाहर नवोदय विद्यालय चुरहट में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई है। विद्यालय की प्रधानाचार्य बीना भट्टाचार्य के मुताबिक छठवीं कक्षा में दाखिले के लिए 11 अगस्त को दिन के 11.30 से 1.30 बजे तक परीक्षा होगी।
उन्होंने बताया कि परीक्षा विकासखंड स्तर पर संचालित 12 विद्यालयों में आयोजित की जाएगी। इस दौरान परीक्षा से जुड़े सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और सभी विद्यार्थियों को कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करना होगा।

उन्होने बताया कि सभी विद्यार्थी अपने नाक व मुंह को मास्क से ढकेंगे। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे। सभी अपने साथ पीने के पानी की बोतल लेकर आएंगे। सभी विद्यार्थी 50 एमएल की हैंड सेनेटाइजर की शीशी भी साथ रखेंगे। किसी दूसरे विद्यार्थी का सामान नहीं छुएंगे। पब्लिक प्लेस पर नहीं थूकेंगे। किसी से हाथ मिलाना या गले मिलने की इजाजत नहीं होगी। उन्होंने सभी अभ्यर्थियों को सूचित किया है कि एडमिट कार्ड में लिखे समय के अनुसार परीक्षा केंद्र पर पहुंचे।
इन केंद्रों पर होंगी परीक्षा

प्रधानाचार्य ने बताया कि विकासखंड रामपुर नैकिन अंतर्गत शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय रामपुर नैकिन, शासकीय बालक हायर सेकेण्डरी स्कूल चुरहट एवं शासकीय कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल चुरहट, विकासखण्ड गोपद बनास अंतर्गत शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 1 सीधी, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 2 सीधी एवं शासकीय कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल सीधी, विकासखण्ड सिहावल अंतर्गत शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सिहावल एवं शासकीय माडल हायर सेकेण्डरी स्कूल सिहावल, विकासखण्ड मझौली अंतर्गत शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय मझौली एवं शासकीय माडल हायर सेकेण्डरी स्कूल मझौली तथा विकासखण्ड कुसमी अंतर्गत शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय कुसमी एवं शासकीय माडल हायर सेकेण्डरी स्कूल कुसमी में परीक्षाएं आयोजित की जाएंगीं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो