सीधी

किसानों को फसल की सिंचाई के लिए मिलनी चाहिए 10 घंटे बिजली, बिजली नहीं मिलने पर इस पोर्टल पर करें शिकायत

समीक्षा बैठक: तीन दिन में खराब ट्रांसफार्मर बदलने के निर्देश

सीधीJan 21, 2019 / 06:37 pm

Anil singh kushwah

Farmers should get 10 hours of electricity for crop irrigation

सीधी. पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल ने विद्युत कंपनी के अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान उपभोक्ताओं की सस्मस्या पर चर्चा करते हुए तय समय सीमा में खराब ट्रांसफार्मर बदलने के निर्देश दिए। कहा, खेतों में सिंचाई के लिए कम से कम 10 घंटे बिजली उपलब्ध कराई जाए। दिन में भी पर्याप्त बिजली मिले। मंत्री कमलेश्वर पटेल ने निर्देश दिए हैं कि सभी स्थानों में मेंटीनेंस का कार्य करें। बिजली के लटके हुए तारों से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है, इसलिए अभियान चलाकर इन्हें दुरुस्त करें। उन्होंने सभी मजरे टोलों का शत-प्रतिशत विद्युतीकरण पर जोर दिया। बिना विद्युतीकरण बिजली बिल वसूलने पर नाराजगी जताई। साथ ही सुधार के निर्देश दिए हैं।
समस्या का समाधन जल्द होगा
उपभोक्ताओं को अनावश्यक परेशान न होना पड़े, इसलिए उन्हें समय पर सेवाएं उपलब्ध कराएं। निर्धारित समय सीमा में निराकरण किया जाना चाहिए। मंत्री ने सिहावल में स्वीकृत 132 केवीएम के उच्च दाब केंद्र को शीघ्र शुरू करने व जिले में निर्माणाधीन 33/11 केवीए के उप केंद्र का निर्माण समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए हैं। मंत्री ने सभी योजनाओं के व्यापक प्रचार प्रसार व पात्र हितग्राहियों को योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए। जिपं सीइओ अवि प्रसाद, एडीएम डीपी वर्मन, एसडीएम केपी पांडेय, संयुक्त कलेक्टर एके झा, जनसंपर्क अधिकारी मुकेश मिश्रा, कार्यपालन यंत्री आरपी मिश्रा भी मौजूद रहे।
इन्होंने भी बताई समस्या
बैठक में सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ल, चुरहट विधायक शरदेंदु तिवारी व धौहनी विधायक प्रतिनिधि केके तिवारी भी मौजूद रहे। उन्होंने भी क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया। अधीक्षण यंत्री अलीम खान ने विद्युतीकरण के कार्यों की प्रगति व योजनाओं पर चर्चा की।

Home / Sidhi / किसानों को फसल की सिंचाई के लिए मिलनी चाहिए 10 घंटे बिजली, बिजली नहीं मिलने पर इस पोर्टल पर करें शिकायत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.