सीधीPublished: Mar 11, 2023 10:15:17 pm
दीपेश तिवारी
- सीधी में फाइनेंस कंपनी की मनमानी
सीधी। एक हजार पचास रुपए की लोन किस्त जमा नहीं कर पाने पर फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी गांव से दुधमुंहे बच्चे के साथ महिला को भी उठा ले आए। पति को किस्त की राशि कार्यालय में जमा कर पत्नी और बच्चे को ले जाने को कहा। घंटेभर महिला बच्चे के साथ कार्यालय में बैठी रही। जब दिन ढल गया तो महिला बच्चे को लेकर सड़क पर बैठ गई और बिलखने लगी। उधर, पति लोन की किस्त 1050 रुपए की व्यवस्था में भटकता रहा। महिला को दुधमुंहे बच्चे के साथ सड़क पर बिलखते देख कॉलोनी की महिलाओं ने घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने महिला को उसके बच्चे के साथ बैंककर्मियों के माध्यम से उसके घर भिजवाया। घटना शुक्रवार शाम की है।