खलिहान में लगी आग, आधा दर्जन किसानों की फ सल हुई खाक
समय पर पहुंचा फायर ब्रिगेड, प्रशासनिक अधिकारियों के सूझ-बूझ से जलने से बची बस्ती, मौके पर मौजूद रहे थाना प्रभारी व नायब तहसीलदार

सीधी/मझौली। पुलिस थाना मझौली अंतर्गत देवरी ग्राम पंचायत में रविवार को दोपहर 2 बजे अज्ञात कारणों से खलिहान में रखी फसल में आग लग गई, जहां आधा दर्जन किसानों की फसल जलकर खाक हो गई।
आगजनी की खबर जैसे ही प्रशासन को लगी तो सूझ बूझ दिखाते हुए नायब तहसीलदार रोहित सिंह परिहार व थाना प्रभारी शावेरा अंसारी अपने अमले के साथ तुरंत फायर ब्रिगेड को मौके पर लेकर पहुंचे, जहां बस्ती को जलने से बचा लिया गया। नायब तहसीलदार द्वारा पीडि़त किसानों को आश्वस्त किया गया कि उन्हें तत्काल सहायता राशि उपलब्ध कराने का प्रकरण बनाया जाएगा।
इन किसानों की फसल हुई नष्ट-
खलिहान में आग लगने से रामलखन पिता रामधनी केवट, राजेश पिता हरभजन जोगी, भैयालाल पिता राम भजन जोगी, जवाहर पिता शिवभजन जोगी, नंद कुमार पिता बम भोला केवट आदि की हजारों रुपये की फसल जलकर खाक हो गई। आग लगने की खबर गांव में फैलते ही हड़कंप मच गया, सभी ग्रामीण एकत्रित होकर आग बुझाने के प्रयाश में जुट गए थे।
अब पाइए अपने शहर ( Sidhi News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज