scriptग्राम सुधार समिति द्वारा गरीबों को वितरित किया जा रहा खाद्य सामग्री व मास्क | Food and Masks being distributed to the poor by the Village Reform Com | Patrika News

ग्राम सुधार समिति द्वारा गरीबों को वितरित किया जा रहा खाद्य सामग्री व मास्क

locationसीधीPublished: Apr 08, 2020 09:58:47 pm

Submitted by:

Manoj Kumar Pandey

सीधी शहर की बस्तियों में जरूरतमंदों को बांटे गए राशन के पैकेट

Food and Masks being distributed to the poor by the Village Reform Com

Food and Masks being distributed to the poor by the Village Reform Com

सीधी। संस्था ग्राम सुधार समिति सीधी द्वारा कोरोना वायरस से बचाव हेतु कुसमी एवं सीधी ब्लॉक में 500 नग मास्क का वितरण समुदाय में किया गया। साथ ही लॉक डाउन के कारण शहरी गरीब परिवार जिनका गुजर सिर्फ दैनिक मजदूरी से चलता रहा उनके घरों मे संस्था के साथी जाकर राशन (चावल, आटा, दाल 2 प्रकार, शक्कर, तेल, साबुन, मिर्चा, धनिया, हल्दी पाउडर) पहुंचाकर राहत के काम मे लगी है। संस्था ने सीधी शहर के वार्ड 15, वार्ड 3, बनिया कॉलोनी, नौढिय़ा, भारतीय स्टेट बैंक के पीछे रह रहे गरीब परिवार को कुल 77 पैकेट राशन के बांटे। इस काम मे संस्था के साथी केदार रजक, विवेक, जितेंद्र, लालजी सिंह, प्रकाश, बलराज, धनंजय, रामबहादुर, पूनम, फू लकुमारी, विजय पूरी तन्मयता के साथ लगे हुए हैं। बताया गया कि अभी संस्था द्वारा 500 मास्क बनवाए जा रहे हैं जो तैयार होते ही कुसमी ब्लॉक में वितरित किए जाएंगे। सोमवार को कुसमी विकासखंड के टमसार में भी 10 परिवार को राशन के पैकेट बनाकर संस्था के द्वारा बांटे गए। इस प्रकार सोमवार को कुल 87 पैकेट राशन के गरीबों व जरूरतमंदों को नि:शुल्क बांटे गए।
————-
खड्डी संकुल प्राचार्य ने ग्रामीणों को बांटे मास्क व साबुन-
संकुल केंद्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खड्डी के प्राचार्य धीरेंद्र ङ्क्षसह द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु ग्रामीणों को नि:शुल्क मास्क व हाथ धोने के लिए साबुन का वितरण किया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को प्राचार्य धीरेंद्र ङ्क्षसह द्वारा पुलिस चौकी खड्डी के सहयोग से ग्राम बड़ेसर में ग्रामीणों को मास्क व साबुन का वितरण किया गया। इस दौरान वरिष्ठ समाजसेवी आदित्य कुमार शर्मा, मनोज कुमार केवट, गोलू मिश्रा ने भी आवश्यक सहयोग प्रदान किया।
००००००००००००
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो