script

कटे-फटे तालू व होठ वाले बच्चों के इलाज को निःशुल्क शिवर

locationसीधीPublished: Nov 12, 2021 08:05:18 pm

Submitted by:

Ajay Chaturvedi

-सीएमएचो ने आमजन से की अपील

कटे-फटे तालू व होठ वाले बच्चों के इलाज को निःशुल्क शिवर

कटे-फटे तालू व होठ वाले बच्चों के इलाज को निःशुल्क शिवर

सीधी. जिले के ऐसे बच्चे जिनका होठ या तालू कटा-फटा है, उनके निःशुल्क इलाज व आपरेशन का इंतजाम किया जा रहा है। यह इलाज और आपरेशन सरकारी खर्च पर होगा। ये जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आईजे गुप्ता ने दी है।
उन्होंने बताया है कि कटे-फटे होठ व तालू वाले बच्चों के लिए निःशुल्क जांच शिविर आयोजित किया जा रहा है। इस शिविर में कोई भी व्यक्ति जिनके बच्चे का होठ कटा या तालू कटा हो, आकर निःशुल्क जांच कर कर इलाज हासिल कर सकता है। बताया कि यह शिविर 13 नवंबर को यानी शनिवार को दिन के 11 बजे से जिला अस्पताल परिसर में संचालित जिला शीघ्र हस्तक्षेप केंद्र (डीईआईसी) में लगेगा।
सीएमएचओ ने बताया कि शिविर मे चयनित बच्चों का दुबे सर्जिकल हॉस्पीटल जबलपुर में आयुष्मान योजना के तहत निःशुल्क आपरेशन किया जाएगा। ऐसे सभी बच्चों और उनके परिवारजन को जबलपुर आने-जाने व रहने-खाने की पूरी व्यावस्था निःशुल्क होगी। डॉ. गुप्ता ने अपील की है कि यदि किसी का बच्चा होठ-तालू की जन्मजात विकृती से ग्रसित है तो उसे लेकर शिविर में अवश्य आएं।

ट्रेंडिंग वीडियो