
sidhi news
सीधी। स्थानीय शहर के दक्षिण करौंदिया स्थित गोपालदास बांध के किनारे रविवार की सुबह गंभीर रूप से घायल एक युवक देखा गया। स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना डायल-100 पुलिस को दी गई। पुलिस स्थल पर पहुंंचकर युवक को उपचार के लिए लाकर जिला चिकित्सालय मे भर्ती कराया।
युवक बेहोसी हालत मे पाया गया था, जिससे घायल युवक की पहचान नहीं हो पाई। वहीं तलाशी के दौरान उसके पास ऐसे कोई दस्तावेज भी नहीं मिले जिससे उसकी पहचान हो सके। हलांकि उसक हांथ में गुदने विजय रावत कुचवाही लिखा हुआ था, जिस पर कोतवाली पुलिस द्वारा कुचवाही गांव में इसकी सूचना भिजवाई गई, जहां से अशोक पिता रामलाल रावत ने आकर अपने भतीजे के रूप में उसकी पहचान करते हुए बताया कि कल मैं अपने सगे भाई की बारात में मुड़हेरिया गांव गया था, विजय भी साथ में ही था, रात करीब 11 बजे हम लोग खाना खाते समय विजय की तलाश करने लगे तो वह नहीं मिला, रविवार की सुबह पुलिस से सूचना मिलने पर अस्पताल आकर उसकी पहचान किए। विजय गोपालदास सीधी के पास कैसे पहुंचा और उसकों चोंट कैसे लगी हमे नहीं पता। पुलिस द्वारा आहत विजय के चाचा का बयान दर्ज करते हुए घटना की जांच शुरू कर दी है, वहीं विजय की हालत गंभीर होने के कारण उसे चिकित्सकों द्वारा रीवा के लिए रेफर कर दिया गया है।
Published on:
09 Jun 2019 09:22 pm
बड़ी खबरें
View Allसीधी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
