scriptआंगनबाड़ी-सहायिकाओं का हो रहा शोषण, सरकार से 18 हजार न्यूनतम वेतन की मांग, नहीं तो प्रदेश में करेंगे आंदोलन | government demand for 18 thousand minimum wages | Patrika News

आंगनबाड़ी-सहायिकाओं का हो रहा शोषण, सरकार से 18 हजार न्यूनतम वेतन की मांग, नहीं तो प्रदेश में करेंगे आंदोलन

locationसीधीPublished: Mar 26, 2019 06:11:37 pm

Submitted by:

Anil singh kushwah

वेतन विसंगति पर आंगनबाड़ी और सहायिका संघ की हुई बैठक

government demand for 18 thousand minimum wages

government demand for 18 thousand minimum wages

सीधी. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका यूनियन (एटक) की बैठक जिला संयोजक विभा पांडेय की अध्यक्षता में हुई। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे एटक के उपाध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव ने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश की पूंजीवादी कार्पोरेट्स परस्त सरकारें आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं का शोषण कर रही हैं। यूनियन ने उन्हें 18 हजार रुपए न्यूनतम वेतन व सरकारी कर्मचारी जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की है।
आंदोलन की चेतावनी
केंद्र में बैठी सरकार सिर्फ उद्योगपतियों के हित में काम करती हैं। जबकि जनहित से जुड़ी तमाम कार्यक्रमों व योजनाओं का जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन करने वाले मैदाने अमले का ध्यान नहीं दिया जा रहा। एटक नेता ने आश्वस्त किया कि संघर्ष के दम पर सरकार को उक्त मांगें मानने के लिए मजबूर किया जाएगा। जिला व प्रदेश स्तर पर बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
संघर्ष के लिए आह्वान
अध्यक्षता कर रही विभा पांडेय ने कहा, कार्यकर्ताओं को जितना काम सौंपा जाता है, उतनी न तो सुविधाएं मिलती हैं। न ही उस हिसाब से वेतन दिया जा रहा। स्थिति यह है कि कार्यकर्ता व सहायिकाएं सीमित संसाधन में ही घर-परिवार छोड़कर क्षेत्र में लगी रहती हैं। विभा पांडेय ने सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया है कि हक के लिए एटक के नेतृत्व में संघर्ष करने के लिए तैयार रहें।
इनकी रही उपस्थिति
कार्यक्रम में परियोजना-1 से डाली सिंह, शंभू जायसवाल, सुधा सिंह, मनोरंजन मिश्रा, सुनीता सिंह, द्रोपदी सिंह, शैल मिश्रा, दुर्गा पांडेय, सीधी परियेाजना-2 से रानी द्विवेदी, सुषमा दुबे, प्रियंका मिश्रा, ज्योत्सना, अनीता ङ्क्षसह, शांती ङ्क्षसह, आशा दीवान, मझौली से माधवी तिवारी, राजेश्वरी सिंह, पूनम नामदेव, मंजुला शर्मा, छाया शर्मा, भारती ङ्क्षसह, संतोष वर्मा, सिहावल से शशिमा पाठक, दुर्गा पांडेय, कृष्णा, उर्मिला पटेल, ज्ञानवती, गायत्री दुबे, कुसमी से सुखरनिया, रामलल्ली, मुन्नी गुप्ता, शशि गुप्ता, सुधा पनाडिय़ा, रामपुर नैकिन से रेनू सिंह, सुचित्रा सिंह, आरती सिंह, रंजना सिंह, रामार्चन साहू, चुरहट से मुन्नू द्विवेदी, मिथिलेश मिश्रा, शिखा, सुनीता सिंह, प्रियंका दुबे, चंद्रकली आदि उपस्थित रहीं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो