सीधी

पति के देखते-देखते नदी में बह गए पत्नी सहित दो बच्चे, जानिए कैसे हुआ हादसा

पत्नी सलामत, एक बच्चे का शव बरामद, दूसरे की तलाश जारी, मामला कुसमी विकासखंड अंतर्गत ग्राम डेवा के कोड़मार नदी का

सीधीAug 24, 2019 / 09:10 pm

Manoj Kumar Pandey

In view of her husband, two children including a wife were swept away

सीधी। सीधी जिले के मझौली थाना अंतर्गत जनपद पंचायत कुसमी के ग्राम पंचायत चिनगवाह एवं डेवा के मध्य बहने वाली कोड़मार नदी में शुक्रवार की शाम पति के सामने उसकी पत्नी सहित दो बच्चे नदी पार करते समय पानी के तेज बहाव में बह गए। पत्नी तो कुछ दूर बहने के बाद किनारे लग गई और बच गई लेकिन दोनो बच्चे तेज बहाव में लापता हो गए, जिनमे से एक बच्चे का शव रेस्क्यू टीम द्वारा बरामद कर लिया गया है, जबकि दूसरे की तलाश जारी है।
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार रामस्वरूप अगरिया पिता छोटेलाल अगरिया ग्राम भरसेंड़ी तहसील देवसर जिला सिंगरौली अपने तीन बच्चों व पत्नी के साथ शुक्रवार की शाम अपने ससुराल ग्राम डेवा जा रहा था। शुक्रवार की शाम करीब 5 बजे वह परिवार के साथ कोड़मार नदी पार कर रहा था। उस समय उसका 7 वर्षीय बालक दीपेश अगरिया पिता को पकड़कर जबकि एक 4 वर्षीय पुत्री विभा को उसकी मां सुमन अगरिया अपने गोदी में लिए हुई थी जबकि 1 वर्षीय पुत्र को रामस्वरूप गोदी में लेकर नदी पार कर रहा था। इसी दौरान अचानक नदी में पानी का तेज बहाव आ जाने के कारण सभी नदी में बह गए। उस समय रामस्वरूप अपने 1 वर्षीय पुत्र को किसी तरह बचाते हुए नदी पार कर गया, जबकि उसके दोनों बच्चे और पत्नी उसकी आंखों के सामने ही नदी के तेज बहाव में बह गए। करीब 50 मीटर की दूरी पर पत्नी किसी तरह अपने को बचा पाई, लेकिन दोनों बच्चे नदी में बह गए। जिसकी जानकारी खंड प्रशासन कुसमी एवं पुलिस थाना मझौली को दी गई। जिनके द्वारा 24 अगस्त को गोताखोर व पुलिस दल के साथ राघवेंद्र द्विवेदी नगर निरीक्षक थाना मझौली नदी में सुबह से देर शाम तक रेस्क्यू दल का नेतृत्व करते हुए डटे नदी में बहे बच्चों की तलाश में जुटे रहे। वहीं जनपद पंचायत कुसमी के पूर्व उपाध्यक्ष एवं कांग्रेस नेता भूपाल सिंह भी पूरे समय तक रेस्क्यू दल का सहयोग करते रहे। प्रशासनिक अधिकारी के तौर पर तहसीलदार कुसमी का योगदान भी सराहनीय रहा। शुक्रवार की दोपहर करीब 12 बजे बच्चे दीपेश का शव घटनास्थल से 2 किलोमीटर की दूरी पर झाडिय़ों में लिपटा हुआ मिला, जबकि बच्ची की तलाश जारी है। खबर लिखे जाने तक बच्ची विभा का कोई पता नही चला।
नदी में नहीं है पुल आधा दर्जन ग्राम का आवागमन है प्रभावित-
ग्रामीणों ने बताया कि इस नदी में पुल न होने की वजह से आधा दर्जन से ज्यादा ग्रामों के ग्रामीणों का आवागमन बाधित होता है। प्रत्येक वर्ष बरसात के सीजन में इसी तरह जान-माल का नुकसान होता है। लोग जान हथेली में रखकर बाढ़ी नदी को पार करते हैं, नदी में पानी ज्यादा होने पर किसी विषम स्थित पर मरीज या गर्भवती महिलाओं को दवा के लिए नहीं ले जा पाते हैं, जिससे उनकी मौत भी दवा के अभाव में हो जाती है।
क्षेत्रीय विधायक के प्रति लोगों में दिखा गुस्सा-
घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों द्वारा क्षेत्रीय विधायक कुंवर सिंह टेकाम के प्रति गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए खरी-खोटी सुनाते नजर आए। जिसका प्रमुख कारण लोगों ने बताया कि विधानसभा चुनाव के पूर्व विधायक द्वारा इसी कोड़मार नदी में इसी घाट में पुल निर्माण के लिए घोंषणा करते हुए भूमि पूजन का ड्रामा किया गया था और नारियल फोड़ कर पुलिया निर्माण के लिए चूना डलवाया गया था। लेकिन उसके बाद न तो पुल बनी और ना ही विधायक का कोई इस ओर ध्यान गया। जिस कारण लोगों का आरोप है कि विधायक द्वारा वोट लेने के लिए हम लोगों से झूठ बोल कर हमें गुमराह कर नौटंकी की गई।
—-
………निश्चित तौर पर पुल न होने की वजह से इस तरह की घटनाएं होती हैं जो दुखद है। मैं वरिष्ठ कार्यालय को इस बात को गंभीरता से अवगत कराऊंगा और वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में प्रयास रहेगा कि नाव प्रशासन स्तर से उपलब्ध कराई जाए। जिससे लोगों का नदी पार होना सुरक्षित और सुगम हो जाए।
माइकल तिर्की, तहसीलदार कुसमी
……….जैसे ही में पता चला हम शुक्रवार की रात ही पुलिस दल के साथ घटनास्थल पर गए थे, लेकिन रात में कुछ किया नहीं जा सका। शनिवार की सुबह से रेस्क्यू दल के साथ बराबर तलाश की जाती रही। दोपहर में बालक दीपेश का शव बरामद हुआ है, जबकि बच्ची विभा का कोई पता नहीं चला है। बच्चों के पिता जिला सिंगरौली के निवासी हैं जो अपने परिवार के साथ अपने ससुराल आ रहा था। जहां एक बच्चा और एक बच्ची नदी पार करते समय पानी की तेज बहाव से नदी में बह गए हैं।
राघवेंद्र द्विवेदी, नगर निरीक्षक थाना मझौली

Home / Sidhi / पति के देखते-देखते नदी में बह गए पत्नी सहित दो बच्चे, जानिए कैसे हुआ हादसा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.