सीधी

पूर्व मंत्री इंद्रजीत कुमार के प्रथम पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करने उमड़ा सैलाब

गृह ग्राम सुपेला में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के कई मंत्री हुए शामिल, नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह, कृषि विकास मंत्री सचिन यादव, खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल, हिना कांवरे उपाध्यक्ष मप्र विधानसभा, उच्च शिक्षा मत्री जीतू पटवारी, जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा सहित कई दिग्गज नेता पहुंचे

सीधीNov 21, 2019 / 09:21 pm

Manoj Kumar Pandey

Inaugurated to pay tribute to former minister Indrajit Kumar’s first d

सीधी। मप्र शासन के पूर्व मंत्री स्व.इंद्रजीत कुमार की प्रथम पुण्य तिथि बुधवार को गृहग्राम सुपेला में मनाई गई। इस अवसर पर पूर्व मंत्री स्व.इंद्रजीत कुमार को श्रद्धांजलि देने लोगों का सुबह से शाम तक तांता लगा रहा। विधानसभा उपाध्यक्ष हीना कांवरे सहित जिले के प्रभारी मंत्री प्रदीप जायसवाल मंत्री खनिज साधन, पीसी शर्मा मंत्री जनसंपर्क एवं विमानन विभाग, जीतू पटवारी मंत्री उच्च शिक्षा विभाग, कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री सचिन सुभाष यादव तथा नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह ने भी स्व.पटेल के गृह ग्राम सुपेला पहुंचकर उनकी स्मृतियों को नमन किया। सुपेला पहुंचने पर स्व.इंद्रजीत पटेल के पुत्र तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल एवं जनपद अध्यक्ष सिहावल श्रीमान सिंह ने विधानसभा उपाध्यक्ष एवं अन्य मंत्रीगणों का स्वागत किया।
ग्राम सुपेला में स्व.इंद्रजीत पटेल की प्रथम पुण्य तिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में पटेल के व्यक्तित्व एवं कृतित्व को याद किया गया। स्वर्गीय इन्द्रजीत पटेल ने कई दशकों तक सीधी की सिहावल विधानसभा क्षेत्र का विधायक के रूप में प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने शिक्षा मंत्री सहित विभिन्न पदों पर कार्य करते हुए प्रदेश तथा सीधी जिले के विकास में अतुलनीय योगदान दिया। पटेल ने 1965 में अपने गांव में सरपंच के रूप में राजनैतिक यात्रा की शुरूआत की थी, वे मध्यप्रदेश सरकार में शिक्षा मंत्री तथा आवास एवं पर्यावरण मंत्री के पदों पर रहे। उन्हें वर्ष 2003-2004 में उत्कृष्ट मंत्री के रूप में सम्मानित किया गया था। श्रद्धांजलि सभा में कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी, पुलिस अधीक्षक आरएस बेलवंशी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एबी सिंह, रूद्र प्रताप सिंह, आनंद सिंह चौहान, चिंतामणि तिवारी, ज्ञानेंद्र द्विवेदी, सहित जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, गणमान्य नागरिक शामिल हुए तथा श्री पटेल को नमन किया।
सुबह से ही लग गया था तांता-
अपने चहेते मंत्री रहे स्व.इंद्रजीत कुमार की प्रथम पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि देने सुपेला गांव में सुबह से ही लोगों को तांता लग गया था, यहां सीधी-सिंगरौली सहित विंध्य क्षेत्र व प्रदेश भर से लोग पूर्व मंत्री को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में प्रदेश भर से कांग्रेस के नेता भी शामिल हुए।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.