scriptसीधी में जागरूकता अभियान से मतदाताओं का बढ़ा विश्वास, इस बार होगी जमकर वोटिंग | Increased confidence among voters through awareness campaigns | Patrika News

सीधी में जागरूकता अभियान से मतदाताओं का बढ़ा विश्वास, इस बार होगी जमकर वोटिंग

locationसीधीPublished: Apr 22, 2019 05:47:39 pm

Submitted by:

Anil singh kushwah

लोकसभा चुनाव: आमजन को बताया लोकतंत्र का महत्व

youth voters in ajmer

Increased confidence among voters through awareness campaigns

सीधी. जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक सिंह के निर्देशानुसार सभी सेक्टर अधिकारी मतदान केंद्रों का भ्रमण कर मतदाताओं को जागरुक कर रहे हैं। उन्हें मतदान का महत्व बताकर 29 अप्रैल को भयमुक्त होकर मतदान करने का आह्वान कर रहे हैं। आयोग के निर्देशानुसार, मतदान केंद्र सुविधाजनक बनाए जा रहे हैं। प्रत्येक केंद्र में दो गेट होंगे। साथ ही पेयजल, छाया, प्राथमिक चिकित्सा व शौचालय की सुविधा अनिवार्य है। पोलिंग बूथ के आसपास संकेत अंकित किए जाएंगे।
मतदाताओं को मिलेगी सुविधा
ताकि, मतदाता आसानी से मतदान केंद्र तक पहुंच सकेंगे। दिव्यांग, बुजुर्ग मतदाता, गर्भवती एवं धात्री महिला मतदाता के लिए विशेष सुविधाएं रहेंगी, जिसमें रैम्प, व्हीलचेयर, नेत्रहीन मतदाताओं के लिए सहायक भी चिन्हित किए गए है। उन्हें प्राथमिकता के आधार पर मतदान करने की सुविधा रहेगी। सेक्टर अधिकारियों द्वारा उक्त समस्त सुविधाओं के विषय में मतदाताओं को जानकारी प्रदान की जा रही है, जिससे वे सहज अनुभव करते हुए मतदान कर सकंे।
निर्भीक होकर दें वोट
सेक्टर अधिकारी व पुलिस अफसर सामूहिक भ्रमण कर वलनरेबल बसाहटों की पहचान कर रहे हंै। मतदाताओं से चर्चा कर भयभीत करने वाले आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों की पहचान कर रहे हैं। उन्होंने निर्भीक होकर मतदान के लिए प्रेरित किया। हेल्पलाइन नंबर 1950 व सी-विजिल एप के प्रति जागरूक किया है। बताया, आदर्श आचार संहिता उल्लंघन व अन्य शिकायतें आमजन करें, इनका त्वरित निराकरण किया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो