script

तेंदुए के हमले से मासूम बच्ची की मौत, इलाके में दहशत

locationसीधीPublished: Dec 07, 2021 04:12:15 pm

Submitted by:

Faiz Faiz Mubarak

संजय टाइगर रिजर्व एरिया में फिर एक नाबालिग लड़की बनी तेंदुए का शिकार, क्षेत्र में दहशत का माहौल।

News

तेंदुए के हमले से मासूम बच्ची की मौत, इलाके में दहशत

सीधी. मध्य प्रदेश के सीधी जिले में स्थित संजय टाइगर रिजर्व एरिया अन्तर्गत मंगलवार को फिर एक नाबालिग लड़की जंगली जानवर तेंदुए का शिकार बन गई। घटना के बाद से इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है।


घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, 9 वर्षीय नाबालिग लवली बाई सिंह पिता राजकुमार सिंह निवासी निवासी ग्राम दादर जनपद पंचायत कुशमी अपनी माता और फूफा के साथ जंगल लकड़ी लेने गई थी। बताया गया कि सुबह तकरीबन 8 बजे लकड़ी एकत्रित करने के दौरान पीढा घटिया के जंगल में जंगली जानवर तेंदुए ने पीछे से बालिका पर हमला कर दिया।

 

पढ़ें ये खास खबर- पंचायत या बिजली विभाग का बकाया है तो प्रत्याशी नहीं लड़ सकेंगे चुनाव, इन कामों पर लगा ब्रेक


मां चिल्लाती रह गई और तेंदुए ने ले ली मासूम की जान

https://www.dailymotion.com/embed/video/x863xis

मां और फूफा ने तेंदुए द्वारा किये गए बच्ची पर हमले के बाद शोर मचाया तो तुरंत ही तेंदुए ने बच्ची को अपने जबड़ों में दबाकर घनी झाड़ियों में ले गया और उसे मौत की नींद सुला दिया।

 

पढ़ें ये खास खबर- 7वां खजुराहो फिल्म फेस्टिवल : सलमा आगा के गीतों ने बांधा ऐसा समां, झूलम उठे लोग

 

घटना के बाद इलाके में तेंदुए की देहशत

परिजन के द्वारा घटना की जानकारी वन विभाग को दी गई। वन अमला घटना स्थल पर पहुंच कर मौका मुआयना की कार्रवाई में जुट गया। वहीं, घटना के बाद से आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है।

ट्रेंडिंग वीडियो