scriptजवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षाः 12 परीक्षा केंद्रों पर साढे तीन हजार अभ्यर्थी | Jawahar Navodaya Vidyalaya Entrance Exam on 11th August | Patrika News

जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षाः 12 परीक्षा केंद्रों पर साढे तीन हजार अभ्यर्थी

locationसीधीPublished: Aug 10, 2021 07:56:27 pm

Submitted by:

Ajay Chaturvedi

-तैयारियां पूरी, कोरोना प्रोटोकॉल का करना होगा पालन

जवाहर नवोदय विद्यालय, चुरहट

जवाहर नवोदय विद्यालय, चुरहट

सीधी. जवाहर नवोदय विद्यालय चुरहट में कक्षा छह में दाखिले के लिए बुधवार को होगी प्रवेश परीक्षा। इसके लिए जिले में 12 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इस प्रवेश परीक्षा के लिए साढे तीन हजार से ज्यादा विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया है। परीक्षा सुबह 11.30 से 1.30 बजे तक होगी। यह जानकारी जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रधानाचार्य बीना भट्टाचार्य ने दी है।
उन्होने बताया कि सभी विद्यार्थियों के लिए कोरोना गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य है। ऐसे में वो मास्क पहन कर आएंगे। मास्क से मुंह व नाक पूरी तरह से ढका होना चाहिए। देह की दूरी का सख्ती से पालन करना होगा। सभी अभ्यर्थी अपने साथ पीने के पानी की बोतल लेकर आएंगे। साथ ही सभी के पास 50 एमएल की हैंड सेनेटाइजर की बोतल भी होनी चाहिए। कोई किसी दूसरे विद्यार्थी का सामान नहीं छुएगा। पब्लिक प्लेस पर नहीं थूकेंगे। किसी से हाथ मिलाना या गले मिलना मना है। उन्होंने सभी अभ्यर्थियों को सूचित किया है कि एडमिट कार्ड में लिखे समय के अनुसार परीक्षा केंद्र पर पहुंचे।
उन्होने बताया कि विकासखंड रामपुर नैकिन अंतर्गत शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय रामपुर नैकिन में 204, शासकीय बालक हायर सेकेंडरी स्कूल चुरहट में 180, शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल चुरहट में 162, विकासखंड गोपद बनास अंतर्गत शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 1 सीधी में 420, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 2 सीधी में 372 और शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल सीधी में 353 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। इसके अलावा विकासखंड सिहावल अंतर्गत शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सिहावल में 264 व शासकीय माडल हायर सेकेंडरी स्कूल सिहावल में 134, विकासखंड मझौली अंतर्गत शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय मझौली में 432 एवं शासकीय मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल मझौली में 261 तथा विकासखंड कुसमी अंतर्गत शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय कुसमी में 456 और शासकीय माडल हायर सेकेंडरी स्कूल कुसमी में 190 विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो