scriptकमला कॉलेज ने जिला स्तरीय युवा उत्सव में परचम लहराया | Kamla College hoists the national level youth festival | Patrika News

कमला कॉलेज ने जिला स्तरीय युवा उत्सव में परचम लहराया

locationसीधीPublished: Oct 14, 2019 08:21:55 pm

Submitted by:

Manoj Kumar Pandey

युवा उत्सव से कला एवं संस्कृति के संरक्षण को भी बल मिलता हैं- नीरज

Kamla College hoists the national level youth festival

Kamla College hoists the national level youth festival

सीधी। नगर के शासकीय कन्या महाविद्यालय में आयोजित तीन दिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव प्रतियोगिता 2019 में जिले के अलग-अलग महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने शिरकत किया, जिसमें कमला स्मृति महाविद्यालय पडऱा के 18 विधाओं में प्रतिभागियो ने सफलता अर्जित किया। जिसमें क्रमश: 9 प्रथम, 8 द्वितीय, 1 तृतीय एवं 1 प्रतीक्षित हैं तथा 2 विधाओं के परिणाम आने शेष हैं। ज्ञात हो कि सर्वाधिक विधाओं में कमला कॉलेज ने कामयाबी हांसिल किया हैं। युवा उत्सव में एकल गायन, एकल नृत्य, एकल वादन, समूह गायन, समूह लोकनृत्य, नाटक, मूक अभिनय, मिमिक्री, क्ले मॉडलिंग, वाद-विवाद, कार्टूनिंग व परिचर्चा सहित अन्य विधाओं में प्रतिभागियों ने अपना हुनर दिखाया।
प्रवक्ता राजकपूर चितेरा ने बताया कि प्रथम स्थान प्राप्त किया एकल गायन (शास्त्रीय) कोमल त्रिपाठी, एकल गायन (पाश्चाल) श्रष्ठि श्री वर्मा, समूह गायन (पाश्चाल) कमला कॉलेज, वाद-विवाद (विपक्ष) निखलेश मिश्रा, मूक अभिनय कमला कॉलेज, रंगोली राज सोनी, शास्त्रीय नृत्य (एकल) साक्षी सोनी, क्ले मॉडलिंग गुजरतिया सिंह, समूह गायन (हिंदी) कमला कॉलेज, द्वितीय स्थान में स्थल चित्रण राज सोनी, कार्टूनिंग रीतू मिश्रा सुगम गायन (एकल) साक्षी सोनी, वाद-विवाद (पक्ष) सुषमा तिवारी, परिचर्चा अंकिता त्रिपाठी, स्किट कमला कॉलेज, मिमिक्री धीरज विश्वकर्मा व कोलाज रीतू मिश्रा एवं तृतीय स्थान प्रश्नमंच कमला कॉलेज ने प्राप्त किया साथ ही समूह नृत्य (लोक) निर्णय अभी प्रतीक्षित हैं। गणेश गु्रप की ओर से डायरेक्टर नीरज शर्मा, मैंनेजर अरुण ओझा, प्रशासनिक अधिकारी एचएस पांडेय व कमला कॉलेज प्राचार्य सुनीता सक्सेना ने प्रतिभागियों को जीत की बधाइयां तथा अगले पड़ाव अर्थात विश्वविद्यालय स्तर के लिए शुभकामनाएं दिया। नीरज शर्मा ने प्रतिभागियों के प्रदर्शन पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों से युवाओं को अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अवसर प्राप्त होता है तथा कला एवं संस्कृति के संरक्षण को भी बल मिलता है। शर्मा ने कहा कि विश्वविद्यालय एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए इससे भी ज्यादा मेहनत करते हुए बेहतरीन प्रदर्शन कर कॉलेज और जिला का नाम प्रदेश स्तर पर रोशन करें। उक्त अवसर पर उपस्थित युवा उत्सव प्रभारी हंसराज सिंह चौहान व सहायक प्रभारी दिलीप सिंह परिहार व सीमा श्रीवास्तव का उत्कृष्ट योगदान रहा साथ ही डांस प्रशिक्षक के रूप में अंकिता सेन व माउंटेन डांस गु्रप, संगीत अवतार कृष्णा एंड गु्रप, चित्रकला राजकपूर चितेरा रहे। ओपी शुक्ल, ज्ञानेंद्र त्रिपाठी, अनिल नायर, धर्मेंद्र त्रिपाठी, मनीष गिरी, प्रिया मिश्रा, स्वाति शुक्ला, धीरेंद्र शुक्ल, पीयूष गुप्त, केके तिवारी, विवेक यादव, राजेश गुप्ता, पीएन सिंह, प्रदीप सोनी, प्रीति पांडेय, शिवेंद्र सिंह व रिपुदमन तिवारी सहित समस्त प्राध्यापको ने शुभकामनाएं दी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो