scriptक्षेत्रीय समस्याओं को लेकर किसान एकता संघ ने धरना प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन | Kisan Ekta Sangh submitted a protest demonstration to protest the regi | Patrika News

क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर किसान एकता संघ ने धरना प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

locationसीधीPublished: Jan 19, 2020 08:55:46 pm

Submitted by:

Manoj Kumar Pandey

रामपुर नैकिन जनपद के खैरा गांव में हुआ धरना प्रदर्शन, सोन नदी में निर्माणाधीन पुल के कार्य में तेजी लाने, सोन नदी से हो रहे अवैध रेत उत्खनन पर प्रतिबंध लगाने सहित अन्य मांगों को लेकर सौंपा गया ज्ञापन

Kisan Ekta Sangh submitted a protest demonstration to protest the regi

Kisan Ekta Sangh submitted a protest demonstration to protest the regi

सीधी/हनुमानगढ़। जिले के रामपुरनैकिन विकासखंड अंतर्गत खैरा गांव के सोन नदी पर निर्माणाधीन पुल के संविदाकार द्वारा निर्माण कार्य मे देरी व निर्माण कार्य मे सोन नदी से अवैध रेत उत्खनन कर उपयोग के विरूद्ध सहित अन्य मांगों को लेकर किसान एकता संघ के बैनर तले गंगा प्रसाद पांडेय प्रदेश अध्यक्ष किसान एकता संघ की अगुवाई मे खैरा में विशाल धरना प्रदर्शन कर चुरहट एसडीएम राजेश मेहता को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से कहा गया है कि यदि संविदाकार सहित सोन नदी से अवैध रेत उत्खनन करने वालों पर कड़ाई से कार्रवाई नहीं की गई तो संघ द्वारा आगामी दिनों विशाल जन आंदोलन किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से किसान एकता संघ के राष्ट्रीय सदस्य यज्ञनारायण तिवारी, जिलाध्यक्ष शेषमणि शुक्ला, प्रदेश महासचिव तेजबहादुर सिंह, संभागीय संगठन मंत्री दयानंद शुक्ला, सतना जिलाध्यक्ष राजभान द्विवेदी, आदर्श शुक्ला, दीप कुमार सिंह सरपंच खैरा, अनूप शुक्ला, अनिल द्विवेदी, श्रीकांत तिवारी, पवन तिवारी, शुभम चौबे, वृदांवन सिंह, गोकरण द्विवेदी, दिवाकर प्रसाद द्विवेदी, गिरीश शुक्ला, बद्री शर्मा, दिग्विजय सिंह, रहीस सिंह, समर सिंह, पप्पू साहू सहित संघ के अन्य पदाधिकारियों के साथ ही बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में मांगो संबंधी ज्ञापन एसडीएम चुरहट राजेश मेहता को सौंपा गया।
इन मांगों को लेकर किया गया धरना प्रदर्शन-
खैरा गांव के सोन नदी मे बन रही पुल चार वर्ष बीत जाने के बाद भी अभी साठ फीसदी भी नहीं बन पाई अत: निमार्ण कर्ता संविदाकार को ब्लैक लिस्ट किया जाय व निर्माण कार्य मे तेजी लाई जाए। पुल निर्माणकर्ता संविदाकार द्वारा सोन नदी का सीना छलनी कर अवैध रेत का उत्खनन कर पुल निर्माण मे उपयोग किया गया है, अत: उपयोग किया गया अवैध रेत का अनुमानित राजस्व वसूल कर आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाए। पुल निर्माणकर्ता संविदाकार द्वारा गांव की सार्वजनिक भूमि व उसी मे बने शांति धाम पर अवैध अतिक्रमण कर रहायसी मकान बना कर सामग्री का भंडारण किया गया है, जिससे खैरा गांव के लोगों को शव का अंतिम संस्कार करने मे काफ ी असुविधा हो रही है, अत: उसका चार वर्ष का पंचायत कर वसूल कर अतिक्रमण मुक्त कराया जाय। पुल निर्माणकर्ता द्वारा खैरा गांव की पंचायत द्वारा बनवाई गई पीसीसी सड़क पर भारी वाहन से सामग्री लाई जाती है, जिससे पंचायत की पीसीसी सड़क क्षतिग्रस्त हुई है, अत: नुकसान की भरपाई पंचायत को करवाई जाय। रामपुर नैकिन विकासखंड अंतर्गत गांवों मे भारी मात्रा मे आवारा पशु विचरण कर किसानों की फसल को नष्ट कर रहे हैं, अत: गौशाला का निर्माण कराया जाय। विद्युत वितरण केंद्र हनुमानगढ़ द्वारा उपभोक्ताओं को मनमानी बिल भेजा जा रहा है, अत: अनुमानित खपत का आंकलन कर बिल भेजी जाय।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो