scriptमतगणना के दिन जानिए कैसा होगा वाहनों का रूट | Know the day on the counting of votes. | Patrika News

मतगणना के दिन जानिए कैसा होगा वाहनों का रूट

locationसीधीPublished: May 21, 2019 10:27:58 pm

Submitted by:

Manoj Kumar Pandey

पुलिस अधीक्षक द्वारा आम जनता के लिए यातायात व्यवस्था का मार्ग निर्धारण जारी

sidhi news

sidhi news

सीधी। लोकसभा निर्वाचन के लिए 23 मई को होने वाले मतगणना के लिए पुलिस अधीक्षक तरुण नायक द्वारा आम जनता के लिए यातायात प्लान का निर्धारण किया गया है, जिसके तहत कलेक्ट्रेट से जमोड़ी की ओर जाने वाली ट्रैफिक हेतु सेंट्रल स्कूल तिराहे से डायवर्ट होकर गांधी चौक वाली रोड पर आवागमन होगा तथा जमोड़ी की ओर से आने वाले वाहन नए बस स्टैंड तिराहे से डायवर्ट होकर गोपालदास मार्ग होते हुए लालता चौक पर पहुंचकर अपने गंतव्य को जाएगी। डेम्हा गांव की ओर से आने वाले वाहन कालेज बाउंड्री के पास से बाएं टर्न होकर मुख्य मार्ग तक पहुंचेगी।
इसके साथ ही मतगणना के दिन सभी मतगणना ड्यूटी में लगे शासकीय कर्मचारी एवं अधिकारियों के वाहन संजय गांधी स्मृति महाविद्यालय (नवीन भवन) के ग्राउंड में पार्क होंगे तथा वहां से पैदल सड़क पार कर अपना ड्यूटी पास दिखाकर मतगणना स्थल की ओर प्रवेश करेंगे। सेंट्रल स्कूल तिराहे के पास प्रत्याशी तथा मतगणना एजेंट के वाहन कन्या कॉलेज के सामने वाले स्थान पर पार्क होंगे तथा वहां से पैदल चलकर अपने पास दिखाकर मतगणना स्थल की ओर प्रवेश करेंगे। इसके अलावा जमोड़ी की तरफ से आने वाले प्रत्याशी, मतगणना एजेंट अपने वाहन कॉलेज ग्राउंड पानी टंकी के सामने पार्क करेंगे तथा वहां से पैदल चलकर अपने पास दिखाकर मतगणना स्थल पर प्रवेश करेंगें। मतगणना स्थल पर किसी भी सरकारी अधिकारी, कर्मचारी तथा प्रत्याशी, मतगणना एजेंटों को अपने साथ कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण मोबाइल, आइपैड, पान, गुटका, केलकुलेटर किसी भी प्रकार का हथियार या धारदार वस्तु, नुकीली वस्तु, पेन ड्राइव, माचिस, लाइटर, बीड़ी-सिगरेट, मेडिकल उपकरण, डिजीटल कैमरा, स्पाई कैमरा, झोला, बैग या अन्य ऐसी सामग्री जो अनावश्यक हो, लेकर प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। इस हेतु उस दिन सभी लोग इन सामग्रियों को अपने साथ ना रखें ताकि चेकिंग के दौरान उक्त चीजें पाया जाने पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा तथा इन सामानों को रखने की भी जिम्मेदारी जिला पुलिस प्रशासन की नहीं होगी। अत: जिला पुलिस प्रशासन के साथ सहयोग करते हुए चुनाव आयोग के नियमों, आदेशों का पालन करते हुए मतगणना स्थल पर प्रवेश करेगें ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो