script

मतदान से पहले जरूर पढ़ें यह खबर, इनके बिना नहीं मिलेगी वोट डालने की अनुमति

locationसीधीPublished: Mar 19, 2019 02:14:39 am

Submitted by:

Sonelal kushwaha

लोकसभा चुनाव से पहले मतदाताओं को निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन से जागरूक करने के लिए किए जा रहे विभिन्न कार्यक्रम

EVM Voting Mashine

ईवीएम वोटिंग मशीन

सीधी. निर्वाचन आयोग ने मतदाता की पहचान के लिए फोटोयुक्त परिचय पत्र अनिवार्य किया है। इसके लिए 11 वैकल्पिक दस्तावेजों की सूची जारी की है। उप निर्वाचन अधिकारी डीपी वर्मन ने बताया कि केवल मतदाता पर्ची से काम नहीं चलने वाला। मतदाता पर्ची के साथ आइडी भी जरूरी है।
ये दस्तावेज जरूरी
मतदान के समय मतदाता पर्ची के साथ वोटर आईडी कार्ड या जिन 11 वैकल्पिक दस्तावेजों को लाना अनिवार्य किया गया है। उनमें पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, सरकार व पीएसयू द्वारा जारी फोटो युक्त सेवा परिचय पत्र, बैंक व पोस्ट आफिस की पासबुक, पैनकार्ड, श्रम मंत्रालय द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, मनरेगा जाब कार्ड, श्रम मंत्रालय द्वारा जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, फोटोग्राफ युक्त पेंशन दस्तावेज, सांसद तथा विधायकों द्वारा जारी अधिकारिक पहचान पत्र तथा आधारकार्ड शमिल हैं।
महिलाओं को बताया महत्व
स्वीप प्लान के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर मतदाताओं को उनके अधिकारों व दायित्वों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी अवधेश सिंह के नेतृत्व में आंगनबाड़ी केंद्रों में मनोरंजक गतिविधियां आयोजित की जा रही हंै। महिलाओं को मत की ताकत से अवगत कराया जा रहा है। वे अपने वोट का महत्व को समझते हुए आगामी चुनाव में निष्पक्ष मतदान करने की शपथ ली।

ट्रेंडिंग वीडियो