scriptदिव्यांग मतदाता बोले- चुनाव आयोग ने हमारे अधिकारों का ध्यान रखा, सुविधाएं देते हुए किया सम्मान | lok sabha election 2019: Story of Divyang voters Angel voter news | Patrika News

दिव्यांग मतदाता बोले- चुनाव आयोग ने हमारे अधिकारों का ध्यान रखा, सुविधाएं देते हुए किया सम्मान

locationसीधीPublished: Apr 29, 2019 04:58:26 pm

Submitted by:

suresh mishra

कहानी महात्यौहार की: दिव्यांग मतदाता बोले- चुनाव आयोग ने हमारे अधिकारों का ध्यान रखा, सुविधाएं देते हुए किया सम्मान

lok sabha election 2019: Story of Divyang voters Angel voter news

lok sabha election 2019: Story of Divyang voters Angel voter news

सीधी। मध्यप्रदेश में प्रथम चरण की वोटिंग के दौरान चुनाव आयोग द्वारा की गई व्यवस्थाओं से दिव्यांग मतदाता सीधी जिले में अति प्रसन्न नजर आए। नेबुहा पश्चिम मतदान केंद्र की 34 वर्षीय दिव्यांग मतदाता आशा कुशवाहा ने कहा कि निर्वाचन आयोग ने हमारे अधिकारों का ध्यान रखते हुए हमें अपने मताधिकार के प्रयोग के लिए न केवल हमें सुविधाएं दी हैं बल्कि हमारा सम्मान भी किया है। एक अन्य युवक ने कहा कि निर्वाचन आयोग ने पहली बार दिव्यांग मतदाताओं की इतनी अच्छी व्यवस्था दी है। इसलिए कई दिव्यांगों ने खुलकर सुविधाओं की सराहना करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी को धन्यवाद दिया।
ये है मामला
उल्लेखनीय है कि इस वर्ष निर्वाचन आयोग द्वारा दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं के लिए विशेष सुविधाएं प्रदान की गई हैं। उन्हें घर से मतदान केन्द्र पर लाने एवं वापस भेजने के लिए नि:शुल्क परिवहन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। प्रत्येक मतदान केन्द्र पर रैम्प एवं व्हील चेयर की व्यवस्था रही। उन्हें बिना लाइन में लगे सीधे मतदान करने की सुविधा मिली। मतदान केन्द्र पर शौचालय, पेयजल, छाया, दिव्यांग मित्र सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध रही। जिसका मतदाताओं ने उपयोग कर सहज ढंग से अपने मताधिकार का प्रयोग किया। निर्वाचन आयोग द्वारा किए गए प्रयासों से देश के महात्यौहार में सभी दिव्यांग मतदाताओं की सक्रिय सहभागिता रही।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो