scriptकोरोना पोजिटिव केस के लिए कराई गई माक ड्रिल | Mach drill provided for Corona positive case | Patrika News

कोरोना पोजिटिव केस के लिए कराई गई माक ड्रिल

locationसीधीPublished: Apr 05, 2020 08:52:09 pm

Submitted by:

Manoj Kumar Pandey

तैयारी बतौर शहर के अर्जुन नगर मुहल्ले को किया गया लॉक डाउन

Mach drill provided for Corona positive case

Mach drill provided for Corona positive case

सीधी। कोरोना के संभावित केस पाए जाने पर की जाने वाली कार्रवाइयों के लिए कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक आरएस बेलवंशी की उपस्थिति में शहर के अर्जुन नगर में प्रशासन द्वारा माक ड्रिल की गई। माक ड्रिल के माध्यम से पॉजिटिव केस पाए जाने पर कैसे पूरे मोहल्ले को लॉक डाउन किया जाकर अन्य केस कैसे खोजना है तथा कैसे पूरे मुहल्ले को सेनेटाईज किया जाना है, इसकी तैयारी की गई।
माक ड्रिल के दौरान स्वास्थ्य एवं पुलिस विभाग की इस कार्य के लिए तैयार टीम को बताया गया कि कोरोना पॉजिटिव केस पाए जाने पर 3 किमी के रेडियस के अंदर के इलाके को पूर्ण रूप से लॉक डाउन किया जाएगा। उस इलाके में बाहरी व्यक्तियों का आवागमन पूर्णत: प्रतिबंधित किया जाएगा। उस इलाके के प्रत्येक घर में जाकर प्रतिदिन सभी व्यक्तियों के स्वास्थ्य के विषय में जानकारी प्राप्त की जाएगी। पूरे मुहल्ले को प्रतिदिन सेनेटाईज किया जाएगा। उस मुहल्ले में चिन्हित व्यक्तियों द्वारा ही आवश्यक सेवाएं प्रदान की जाएगी तथा पूरी सतर्कता एवं सावधानी बरती जाएगी। कलेक्टर चौधरी ने उक्त कार्य के लिए पर्याप्त टीमों को प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि संभावित खतरे को देखते हुए टीमों को प्रशिक्षण तथा सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर अपर कलेक्टर डीपी वर्मन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजुलता पटले, उपखंड अधिकारी गोपद बनास नीलांबर मिश्रा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आरएल वर्मा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी अमर सिंह परिहार सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो