scriptकई थाना व चौकी प्रभारी हुए इधर से उधर | Many police stations and posts are in charge | Patrika News

कई थाना व चौकी प्रभारी हुए इधर से उधर

locationसीधीPublished: Oct 17, 2019 04:34:40 pm

Submitted by:

op pathak

कई थाना व चौकी प्रभारी हुए इधर से उधर, रामपुर नैकिन थाना प्रभारी का अजाक थाने मे हुआ स्थानांतरण, निरीक्षक शेषमणि पटेल पुलिस लाइन से जमोड़ी स्थानांतरित, प्रशासनिक दृष्टि से पुलिस अधीक्षक ने बदले थाना व चौकी प्रभारी

सीधी। पुलिस अधीक्षक आरएस बेलबंशी ने थाना एवं पुलिस चौकियों में पदस्थ पुलिसकर्मियों के कार्यो की समीक्षा के बाद स्थानांतरण आदेश जारी किया है। जारी स्थानांतरण सूची में दो नगर निरीक्षकों, चार उपनिरीक्षकों, तीन सहायक उपनिरीक्षकों,एक प्रधान आरक्षक एवं 4 आरक्षकों को तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित किया गया है।
स्थानांतरित किए गए निरीक्षक शेषमणि पटेल को पुलिस लाईन से थाना जमोड़ी, निरीक्षक राम ङ्क्षसह पटेल को थाना रामपुर नैकिन से थाना अजाक, उपनिरीक्षक खुमान ङ्क्षसह पटेल को पुलिस लाईन से पुलिस चौकी मड़वास, उपनि प्रीती वर्मा को कोतवाली से चौकी बम्हनी, उपनि प्रियंका सिंह कुशवाहा को चौकी मड़वास से थाना कोतवाली, उपनि सिद्धार्थ राय को थाना बहरी से चौकी सेमरिया, सहा उपनिरीक्षक राजबहादुर पांडेय को चौकी सिहावल से पुलिस लाईन, सउनि मुनेंद्र पांडेय को पुलिस लाईन से चौकी खड्डी, सउनि बृजेंद्र ङ्क्षसह को थाना चुरहट से चौकी टिकरी किया गया है। वहीं प्रधान आरक्षक पदमेश मिश्रा को चौकी सिहावल से थाना अजाक, आर. प्रभात ङ्क्षसह सेंगर, रोहित ङ्क्षसह परिहार को थाना मझौली से पुलिस लाईन, आर. भीमसेन त्रिपाठी को कुसमी से पुलिस लाईन एवं आर. उदय प्रकाश तिवारी को कोतवाली से पुलिस लाईन अटैच किया गया है। सिटी कोतवाली थाना में पदस्थ प्रीती वर्मा को अर्से बाद चौकी का प्रभार देते हुए बम्हनी स्थानांतरित किया गया है।
चर्चितों पर रही मेहरबानी-
पुलिस अधीक्षक आरएस बेलबंशी द्वारा जो स्थानांतरण सूची जारी की गई है। उसमें कई चर्चित पुलिसकर्मियों को स्थानांतरित नही किया गया है। अपने क्रियाकलापों को लेकर थानों एवं चौकियों में पदस्थ कई पुलिसकर्मी काफी चर्चित है। लंबे समय से पदस्थ रहने के बाद भी उनका स्थानांतरण नही हो रहा है। जबकि कई थाना प्रभारियों की शिकायतें भी लगतार पुलिस अधीक्षक के पास पहुंच रही है इसके बाद भी उनका स्थानांतरण न होना विभाग में ही चर्चा का विषय बना हुआ है।
रामपुर नैकिन में प्रभारी का पद खाली-
जिले के बड़े थानो में सुमार रामपुर नैकिन थाना के नगर निरीक्षक राम ङ्क्षसह पटेल का स्थानांतरण अजाक थाना के लिए कर दिया गया है। लेकिन उनके स्थान पर अभी किसी को थाना प्रभारी नही बनाया गया है। जिसके चलते थाना प्रभारी बनने के लिए कई निरीक्षक एवं उपनिरीक्षक अपने स्तर से प्रयास शुरू कर दिए गए है। कयास लगाए जा रहे है कि रामपुर नैकिन थाना को निरीक्षक मिलेगा या उपनिरीक्षक को ही प्रभारी बना कर काम चलाया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो