scriptसीएए के समर्थन में शहर में निकाली गई विशाल तिरंगा यात्रा | Massive tricolor trip taken out in the city in support of CAA | Patrika News
सीधी

सीएए के समर्थन में शहर में निकाली गई विशाल तिरंगा यात्रा

विभिन्न संगठनों के लोग हुए शामिल

सीधीJan 19, 2020 / 08:31 pm

Manoj Kumar Pandey

Massive tricolor trip taken out in the city in support of CAA

Massive tricolor trip taken out in the city in support of CAA

सीधी। भाजपा सीधी द्वारा सीएए के समर्थन में शहर में विशाल रैली का आयोजन किया गया। जिसमें भाजपा के विभिन्न अनुशांगिक संगठनों के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ ही हजारों की संख्या में आम लोगों ने भी बढ़ चढ़कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। रैली के दौरान एक किमी लंबा तिरंगा अपने हांथों में लेकर लोग भारत माता के जयकारे लगाते रहे। रैली से पूर्व पूजा पार्क में लोग जमा हुए। यहां से तिरंगा हांथो में लेकर हजारों की भीड़ अस्पताल तिराहा, सम्राट चौक, कोतवाली, पुरानी गल्ला मंडी, गांधी चौक होते हुए रैली सोनांचल बस स्टैंड, लालता चौक, पटेल पुल से वापस पूजा पार्क पहुंची और यहां भारत माता की आरती के बाद रैली का समापन किया गया। इस अवसर पर सांसद रीती पाठक ने कहा कि समान नागरिकता संहिता को पूरे देश में लागू करना केंद्र सरकार का ऐतिहासिक निर्णय है। इसके लागू होने के बाद से विदेशों में प्रताडि़त होने वाले हिंदुओं को भी यहां आने पर नागरिकता का अधिकार मिल सकेगा। साथ ही ऐसे हिंदू जो कई वर्षो से शरणार्थी बनकर देश में रह रहे थे उन्हे भी नागरिकता मिल जाएगी। उन्होने जोर देकर कहा कि सीएए में ऐसा कोई प्रावधान नही है कि देश में रहने वाले किसी भी नागरिक की नागरिकता को खतरा होगा। यह अवश्य है कि विपक्ष इस मामले में लोगों को गुमराह कर रहा है। जिससे सभी को सचेत रहने की जरूरत है। भाजपा जिलाध्यक्ष इंद्रशरण ङ्क्षसह ने कहा कि विपक्षी दलों द्वारा सीएए एवं एनआरसी को लेकर आरंभ से ही दुष्प्रचार किया जा रहा है। जिससे देश में आपसी सद्भाव बिगड़े और उनका राजनैतिक स्वार्थसिद्ध हो। हकीकत यह है कि सीएए एवं एनआरसी देश के सभी लेागों के हितों की रक्षा करती है और इससे किसी को भी घबराने की जरूरत नहीं है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित लोगों में धौहनी विधायक कुंवर ङ्क्षसह टेकाम, चुरहट विधायक शरदेंदु तिवारी, सुभाष ङ्क्षसह पूर्व अध्यक्ष विंध्य विकास प्राधीकरण,पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ.राजेश मिश्रा, संघचालक पुष्पराज ङ्क्षसह, डॉ.अनूप मिश्रा, डॉ.विक्रम ङ्क्षसह, प्रमोद द्विवेदी, आनंद बिहारी मिश्रा, धर्मेंद्र शुक्ला सहित भारी संख्या में पुरूष एवं महिलाएं उपस्थित रही।

Home / Sidhi / सीएए के समर्थन में शहर में निकाली गई विशाल तिरंगा यात्रा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो