scriptआदिवासी अंचल कुसमी में फंसे आधा सैकड़ा से अधिक घुमक्कड़ प्रजाति के लोगों को प्रशासन ने भिजवाया गृहग्राम | More than half a hundred stray people stranded in tribal area Kusami s | Patrika News

आदिवासी अंचल कुसमी में फंसे आधा सैकड़ा से अधिक घुमक्कड़ प्रजाति के लोगों को प्रशासन ने भिजवाया गृहग्राम

locationसीधीPublished: Mar 31, 2020 09:09:54 pm

Submitted by:

Manoj Kumar Pandey

एसडीएम कुसमी ने की छत्तीसगढ़ राज्य भिजवाने की व्यवस्था

More than half a hundred stray people stranded in tribal area Kusami s

More than half a hundred stray people stranded in tribal area Kusami s

सीधी/कुसमी। जिले के कुसमी उपखंड क्षेत्र के गावों में घूमकर छोटा व्यापार करने वाले करीब आधा सैकड़ा लोगों को एसडीएम कुसमी ने उनके घर वापस छत्तीसगढ़ राज्य भेज दिया है।
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के प्रकोप के कारण लॉक डाउन होने पर जिले में व्यापारिक दृष्टिकोण से छत्तीसगढ़ राज्य से आए घुमक्कड़ प्रजाति के आधा सैकड़ा से अधिक लोग जिले के आदिवासी विकासखंड कुसमी के कोटमा, हर्रई सहित क्षेत्र के अन्य गांवो मे रूके हुए थे, जहां तहसीलदार कुसमी लवलेश मिश्रा व थाना प्रभारी गंगा मार्को द्वारा इन पर नजर रखी जा रही थी। एसडीएम के दिशा निर्देश पर इन लोगों के खाने पीने की व्यवस्था प्रशासनिक स्तर पर की गई थी। और अब प्रशासन ने उन्हे उनके घर छत्तीसगढ़ वापस भेज दिया है।
रविवार को एसडीएम आरके सिन्हा के साथ थाना प्रभारी कुसमी गंगा मार्को, समित सेवक जीतेंद्र गुप्ता, सेल्समैन संतोष गर्ग एवं क्षेत्रीय समाजसेवी रामानुज पनाडिय़ा, युवा मोर्चा अध्यक्ष इंद्रप्रकाश गुप्ता आदि उनके बीच पहुंचे, उनसे बात की, उनके खाने-पीने की व्यवस्था की, बिस्किट, नमकीन वितरित किया, मास्क वितरित किया, उनके सैनेटाइजर से हाथ धुलाए और सैनेटाइजर युक्त वाहनों से छत्तीसगढ़ भेज दिया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो