scriptMP election 2018: प्रत्याशियों की स्थिति साफ, तीन सीटों से 6 नामांकन वापस, 64 मैदान में डटे | MP election 2018: 64 pratyasi chunav maidan mein 4 assembly in sidhi | Patrika News
सीधी

MP election 2018: प्रत्याशियों की स्थिति साफ, तीन सीटों से 6 नामांकन वापस, 64 मैदान में डटे

विधानसभा चुनाव: नाम वापसी के बाद अभ्यर्थियों को आवंटित किए चुनाव चिह्न

सीधीNov 15, 2018 / 05:06 pm

suresh mishra

MP election 2018: 64 pratyasi chunav maidan mein 4 assembly in sidhi

MP election 2018: 64 pratyasi chunav maidan mein 4 assembly in sidhi

सीधी। विधानसभा चुनाव के लिए नाम वापिसी के बाद प्रत्याशियों की स्थिति साफ हो गई। जिले की चार विधानसभा सीटों के लिए कुल 64 अभ्यर्थी मैदान में हैं। बुधवार को चुरहट, धौहनी और सिहावल क्षेत्र से तीन-तीन प्रत्याशियों ने नामांकन फार्म वापस ले लिए। जबकि सीधी सीट से एक भी प्रत्याशी ने नाम वापस नहीं लिया।
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डीपी वर्मन ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र 76-चुरहट में 22, 77-सीधी में 12, 78-सिहावल में 15 और 82-धौहनी (अजजा) में 15 अभ्यर्थी चुनाव लड़ेंगे। संबंधित रिटर्निंग ऑफिसरों ने इन्हें चुनाव चिह्न भी आवंटित कर दिए गए हैं।
इन अभ्यर्थियों ने लिया नाम वापस
नाम वापसी के लिए निर्धारित तिथि 14 नवंबर को अपराह्न 3 बजे तक जिले की तीन विधानसभाओं से दो-दो अभ्यर्थियों ने नाम वापस लिए हैं। इसमें चुरहट से सर्वधर्म पार्टी की प्रत्याशी गीता तिवारी तथा निर्दलीय प्रत्याशी सुरेश यादव, सिहावल विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी मोहम्मद आलम व रामप्रताप, धौहनी विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी अनुज प्रसाद कोल व श्यामवती सिंह शामिल हैं।
नाम वापसी में दिखी खेमेबाजी
कांग्रेस हाइकमान के दबाव व मान मनौवल पर श्यामवती सिंह ने नामांकन फार्म वापस कर दावेदारी व कयासों पर विराम लगा लिया, लेकिन नाम वापसी के समय भी खेमेबाजी नजर आई। यहां उनके समर्थक व कांग्रेस हाइकमान से आए अधिकृत प्रतिनिधि गुलाब सिंह व जिला अध्यक्ष तो साथ-साथ रहे, लेकिन धौहनी विधासभा से कांग्रेस प्रात्याशी व विधानसभा प्रभारी व मंडलम् कमेटी के पदाधिकारी उनके साथ नजर नहीं आए। जो जनचर्चा का विषय बना रहा इस बात पर भी कयासों का दौर जारी रहा।
कांग्रेस की बागी श्यामवती भी मानीं
धौहनी विधानसभा क्षेत्र में टिकट न मिलने से नाराज कांग्रेस की दावेदार श्यामवती सिंह ने बतौर निर्दलीय प्रत्याशी नामांकन पत्र जमा किया था। इन्होंने भी बुधवार को तहसील कार्यालय पहुंचकर नामांकन फार्म वापस ले लिया। उनके साथ गुलाब सिंह व कांग्रेस जिलाध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह, रामकुमार सिंह, विदेश सिंह, सुखदेव सिंह, पवन तिवारी, कृष्ण कुमार सिंह, धर्मेंद्र सिंह, द्वारिका प्रसाद वैस, इंद्रभान रजक सहित उनके सहयोगी उपस्थित रहे।
निष्पक्ष निर्वाचन के लिए रहेगी कड़ी निगरानी
उप जिला निर्वाचन अधिकारी डीपी वर्मन ने बताया कि पुलिस अधीक्षक व सभी रिटर्निंग आफिसरों ने स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन सुनिश्चित किए जाने के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के मार्गदर्शन में मतदान केंद्रो पर माइक्रो ऑब्जर्वर, वीडियो कैमरा, स्टिल कैमरा, वेब कास्टिंग के संबंध में निर्देशानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Home / Sidhi / MP election 2018: प्रत्याशियों की स्थिति साफ, तीन सीटों से 6 नामांकन वापस, 64 मैदान में डटे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो