scriptमतदाता जागरूकता: सीधी में नगर पालिका के कर्मचारियों ने रैली निकालकर बताया वोट का महत्व | Municipal workers removed the rally and said importance of the vote | Patrika News

मतदाता जागरूकता: सीधी में नगर पालिका के कर्मचारियों ने रैली निकालकर बताया वोट का महत्व

locationसीधीPublished: Apr 20, 2019 06:12:51 pm

Submitted by:

Anil singh kushwah

आसमान में छोड़े गुब्बारे, लोकनृत्य से दिया संदेश

baran

Voter awareness program

सीधी. लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान के लिए नपा कार्यालय से बैनर-पोस्टर व पंपलेट साथ रैली निकाली गई। नगरपालिका कर्मचारी सीएमओ अमर सिंह के नेतृत्व में गांधी चौक, तिलक टाकीज, पुराना हनुमान मंदिर, कोतवाली रोड और सम्राट चौक होते हुए नगर के विभिन्न इलकों में गए और मतदाताओं को जागरूक किया। गांधी चौक के पास हरे, सफेद, व केसरिया रंग के गुब्बारे आसमान में छोड़कर सभी नागरिकों से 29 अप्रैल को मतदान करने की अपील की गई। एसडीएम केपी पांडेय व स्वीप कार्यक्रम के सहायक नोडल अधिकारी अवधेश सिंह ने जाति-धर्म से ऊपर उठकर मतदान करने की अपील की।
रैली निकालकर किया जागरुक
जागरूकता कार्यक्रम में आदिवासी नृत्य के माध्यम गुदुम्ब संगीत से कलाकारों के द्वारा पूरे रैली में संगीत के माध्यम से लोगों को आकर्षित करते हुए वोट डालने की अपील की गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर पालिका परिषद सीधी से बीके तिवारी, पवन सिंह, इंद्रभान सिंह, मंगलेश्वर सिंह, शीला ध्वज सिंह, रमाकांत पांडेय, सुनील मिश्र, ललोहर प्रसाद साहू, समर बहादुर सिंह, सुदामा प्रसाद पांडेय, सुरेश त्रिपाठी, अनिल सिंह चालसे, अमित सिंह, बृजेश सिंह गोरे, आकाश गुप्ता, सिटी मिशन मैनेजर मनोज कुमार चौबे, राजकुमार सिंह चौहान, आशीष तिवारी, श्रवण सिंह चौहान, विकास सिंह एवं महिला जागरूकता टीम से रैली में सविता सिंह, पूजा सिंह, किरण सिंह, रजनी मांसरे व स्व सहायता समूह की महिलाएं भी शामिल हुईं।
व्यय प्रेक्षक ने मीडिया सेंटर का किया निरीक्षण
लोकसभा निर्वाचन में पेड न्यूज व विज्ञापनों की निगरानी के लिए बनाए गए मीडिया सेंटर का शुक्रवार को व्यय प्रेक्षक मिथुन नंद कुमार सेठी ने निरीक्षण किया। व्यय प्रेक्षक नगर निगम कार्यालय में बनाए गए सेंटर का निरीक्षण कर निगरानी की प्रक्रिया से रूबरू हुए, साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि पेड न्यूज संबंधित जानकारी हर रोज संबंधित अधिकारियों को दी जाए, ताकि सही समय पर कार्रवाई की जा सके। प्रभारी जनसंपर्क अधिकारी उमेश चंद्र तिवारी जनसंपर्क अधिकारी बीके शर्मा उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो