scriptबम्हनी स्कूल में मनाया गया जलसेना दिवस | Navy Day celebrated in Bamhni School | Patrika News

बम्हनी स्कूल में मनाया गया जलसेना दिवस

locationसीधीPublished: Dec 05, 2019 04:02:04 pm

Submitted by:

Manoj Kumar Pandey

छात्रों ने प्रस्तुत किए सांस्कृतिक कार्यक्रम

Navy Day celebrated in Bamhni School

Navy Day celebrated in Bamhni School

सीधी। लोक शिक्षण संचनालय मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा जारी शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल बम्हनी में जल सेना दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि श्यामसुंदर पांडेय, अध्यक्षता रामचेला पांडेय व विशिष्ट अतिथि के रूप में संतोष कुमार पांडेय रामअवध मिश्र, राजीव विश्वकर्मा द्वारा मां वीणा वादिनी जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। विद्यालय के छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। छात्रों ने देशभक्ति गीतों के माध्यम से अतिथियों को भाव विभोर कर दिया, छात्र सुरेश विश्वकर्मा द्वारा ह्रदय स्पर्शी देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक राजकरण तिवारी तिवारी द्वारा नौसेना के संबंध में छात्र-छात्राओं को अपने कर्तव्य के प्रति निष्ठावान रहने के लिए श्रीरामचरितमानस में भरत जी का उदाहरण देकर कर्तव्य की महानता का वर्णन किया गया। मुख्य अतिथि श्यामसुंदर पांडेय, अध्यक्ष संतोष पांडेय द्वारा विद्यालय में निरंतर शैक्षणिक कैलेंडर के माध्यम से इस तरह की गतिविधियां किए जाने पर विद्यालय के परिवार की प्रशंसा की। इस अवसर पर पूर्व सैनिक चंद्रमौर्य पांडेय का सम्मान भी किया गया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो