scriptकोरोना के खिलाफ जंग में जिम्मेदार ही बरत रहे लापरवाही | Negligence continues to be responsible in the war against Corona | Patrika News

कोरोना के खिलाफ जंग में जिम्मेदार ही बरत रहे लापरवाही

locationसीधीPublished: Apr 08, 2020 09:26:47 pm

Submitted by:

Manoj Kumar Pandey

बाहर से आए व्यक्तियों की जांच पर बीएमओ कुसमी ने बरती लापरवाही, चौकी प्रभारी पोंड़ी द्वारा मनमाने तरीके से लोगों को पार कराई जा रही छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा, नहीं कराया जा रहा स्वास्थ परीक्षण, दोनो अधिकारियों की लापरवाही पर एसडीएम कुसमी ने नोटिस जारी कर मांगा जवाब

Negligence continues to be responsible in the war against Corona

Negligence continues to be responsible in the war against Corona

सीधी। वर्तमान में वैश्विक महामारी कोरोना कोविड-19 के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए पूरे भारत में लॉक डाउन घोषित किया गया है। तमाम तरह के सुरक्षा एतिहात बरते जा रहे हैं, लोगों को सजग रहकर इस महामारी से बचने की सलाह दी जा रही है। इसके बावजूद जिले के कुछ अधिकारी इसको लेकर लापरवाही बरत रहे हैं। जिले के आदिवासी विकासखंड क्षेत्र में दो जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा इस मामले को लेकर बड़ी लापरवाही सामने आई है, जिसको लेकर एसडीएम कुसमी द्वारा दोनो अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। उक्त लापरवाही बरतने वालों में सामुदायिक स्वास्थ केंद्र कुसमी के बीएमओ डॉ.आरबी सिंह तो दूसरे चौकी प्रभारी पोंड़ी एएसआई परमेश्वरदीन कोल हैं। अधिकारियों की लापरवाही यह स्पष्ट करती है कि जिन्हें इस वैश्विक महामारी के संक्रमण को रोकने की जिम्मेदारी है, साथ ही आम लोगों को जागरूकर करने के साथ ही नियमों का पालन करवाना है, यदि वहीं इस तरह की लापरवाही बरतेंगे तो वैश्विक महामारी से लड़ी जा रही जंग से जीत कैसे मिल पाएगी।
चौकी प्रभारी ने सात संदिग्ध व्यक्तियों को पार कराई राज्य की सीमा-
न्यायालय उपखंड मजिष्ट्रेट कुसमी द्वारा एएसआई परमेश्वरदीन को चौकी प्रभारी पोंड़ी को जारी कारण बताओ सूचना पत्र में लेख किया गया है कि आपके द्वारा आम नागरिकों के आवागवन हेतु खुली छूट देते हुए अधिकारिता विहीन कार्य करते हुए आवागवन की अनुमति दी जा रही है। साथ ही दिनांक १ अप्रैल को सात संदिग्ध व्यक्तियों को ग्राम केल्हारी छत्तीसगढ़ से आपके द्वारा स्वयं लाया जाकर चौकी पोंड़ी क्षेत्रांतर्गत उन्हें पहुंचाया गया है तथा तीन संदिग्ध व्यक्ति जो पैदल मड़वास से चलकर पोंड़ी पहुंचे थे उन्हे ग्राम पंचायत सचिव द्वारा ठहरने एवं भोजन की समुचित व्यवस्था की गई थी, उन्हें आपके द्वारा अपने वाहन से सीधी पहुंचाया गया। इस प्रकार उक्त दस व्यक्तियों के कहीं भी किसी प्रकार की चिकित्सकीय जांच नहीं कराई गई, और न ही आपके द्वारा किसी सक्षम अधिकारी को इसकी सूचना दी गई। उक्त कार्य से स्पष्ट होता है कि आप अपने पदीय कर्तव्यों के प्रति सजग न रहकर मनमानी रूप से कार्य किया जा रहा है। उक्त लापरवाही को लेकर कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा गया है।
बीएमओ कुसमी ने इंदौर से आए पांच व्यक्तियों की जांच में बरती लापरवाही-
इसी तरह कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने विकासखंड चिकित्सा अधिकारी कुसमी डॉ.आरबी सिंह मरकाम को न्यायालय उपखंड मजिष्ट्रेट कुसमी द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी की गई है। जारी नोटिस में लेख किया गया है कि गत तीन अप्रैल को ग्राम भदौरा में पांच व्यक्ति जो इंदौर से आए थे, जिसकी सूचना प्राप्त होते ही तत्काल आपको दूरभाष पर सूचित करते हुए उक्त व्यक्तियों की चिकित्सकीय जांच हेतु खंड स्तर की गठित आरआरटी टीम को भेजकर तत्काल चिकित्सकीय जांच कार्रवाई किए जाने तथा कृत कार्रवाई से कार्यालय उपखंड अधिकारी कुसमी को अवगत कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया था। लेकिन आप अपने कर्तव्यों के प्रति सजग न रहकर उक्त कार्रवाई मेें लापरवाही तथा आवश्यक विलंब किया गया। साथ ही आज दिनांक ६ अप्रैल तक उक्त आशय का कोई पालन प्रतिवेदन अथवा जानकारी नहीं दी गई। जिससे आपकी कर्तव्यों के प्रति उपेक्षा तथा लापरवाही स्पष्ट परिलक्षित है।

ट्रेंडिंग वीडियो