उल्लेखनीय है कि प्रशासन द्वारा बायपास में निर्धारित की गई थोक सब्जी व फल मंडी में व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर सब्जी-फल मंडी एशोसिएशन द्वारा बुधवार से अनिश्चितकालीन कारोबार बंद हड़ताल शुरू किया गया है। जिसके तहत जिला मुख्यालय में थोक व फुटकर फल-सब्जी का क्रय-विक्रय पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। फल व सब्जी के थोक व फुटकर विक्रेताओं द्वारा विगत वर्षों से लगातार जिला प्रशासन व नगरीय प्रशासन को ज्ञापन सौंपा जा रहा है, लेकिन आवश्यक सुविधाएं मुहैया नहीं हो पाई। जिले में कोरोना संक्रमण की पहली लहर से अब तक कई बार थोक सब्जी वफल मंडी का स्थल परिवर्तित किया गया जा चुका है। जिला प्रशासन के निरंकुश रवैया को देखते हुए अंततः बुधवार से सभी व्यापारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए हैं।
पुरानी मंडी में व्यापार संचालन की मांग
एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना है कि जब तक थोक सब्जी व फल मंडी के लिए निर्धारित किये गए नवीन स्थल में बुनियादी सुविधाएं स्थाई रूप से विकसित नहीं हो जाती तब तक हम वहां कारोबार नहीं करेंगे। इसलिए हमारी मांग है कि व्यवस्थाएं दुरूस्त होने तक हमें संजीवनी पालिका बाजार में दुकान चलाने की अनुमति दी जाए। पूर्व में संजीवनी पालिका बाजार में ही सुबह पांच से 11 बजे तक थोक सब्जी व फल मंडी का संचालन होता था, उसी अनुरूप अभी भी संचालन हो सकता है। लेकिन प्रशासन द्वारा न तो पुरानी मंडी में व्यापार संचालन की अनुमति दी जा रही है और न ही नवीन स्थल में स्थाई रूप से बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं।
आज से क्रमिक अनशन
सब्जी-फल मंडी एसोसिएशन सीधी के अध्यक्ष अमित गुप्ता ने चर्चा के दौरान बताया कि प्रशासन से अनुमति मिल जाने के बाद शुक्रवार से फल एवं सब्जी व्यवसाइयों का क्रमिक अनशन स्थानीय गांधी चौक पार्किंग स्थल में शुरू होगा। रोजाना यह क्रमिक अनशन सुबह 10 बजे से लेकर रात 10 बजे तक चलेगा। क्रमिक अनशन में एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित गुप्ता, कार्यकारी अध्यक्ष मयंक बत्रा, उपाध्यक्ष मोह. इलियास खान आदि शामिल होंगे।