कलेक्टर के निर्देश पर नपा का अमला कर रहा शहर के प्रमुख स्थलों को सेनिटाइज
वाहनों, कार्यालयों के गेट व सार्वजनिक स्थलों को सेनिटाइज करने में जुटी टीम
On the instructions of the Collector, the implementation of NAPA is sa
सीधी। कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी के निर्देशानुसार वर्तमान में नपा द्वारा कोरोना संक्रमण रोकने हेतु युद्धस्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। इस हेतु तीन पृथक-पृथक दल बनाए जाकर सोडियम हाइपोक्लोराइड का स्प्रे विगत दिनों प्रारंभ कर कलेक्ट्रेट, न्यायालय, नपा, जिला पंचायत, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, एमपीईबी, आयुर्वेद अस्पताल, (हास्पिटल के पास) एवं आयुर्वेद अस्पताल, (अमहा के पास) बस स्टैंड, मानस भवन आदि स्थलों में किया जा रहा है। इसके साथ ही अन्य पृथक-पृथक दल बनाकर नाली सार्वजनिक स्थानों में गैमक्लीन एवं मलेरिया आयल का छिड़काव किया जा रहा है। शहर के सार्वजनिक स्थलों के साथ ही मुख्य कार्यालयों के गेट पर सोडियम हाइपोक्लोराइड का स्प्रे कर सिनेटाइज किया जा रहा है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी डॉ.अमर ङ्क्षसह परिहार द्वारा इसकी सतत मॉनीटरिंग भी की जा रही है।
नपा ने दुकानों के सामने बनाए मार्क, ताकि ग्राहक निर्धारित दूरी में रहकर करें खरीददारी-
नगर पालिका परिषद सीधी द्वारा सीधी जिले में लॉकडाउन की स्थिति में निर्धारित समय 12 से 3 बजे जो दुकान खुलना है या आवश्यक सेवाओं की दुकान जिनके खुलने की अनुमति है, सीधी शहर की उन दुकानों के सामने भी गैप के स्क्वायर जिससे लाइन में प्रत्येक ग्राहक के मध्य मे एक मीटर का स्थान छूटा रहे बनाया गया है। इस हेतु पृथक-पृथक क्षेत्र में बीके तिवारी सहायक यंत्री के निर्देशन में संजय तिवारी, सुधा वर्मा उपयंत्री, बब्बू सिंह राजस्व निरीक्षक, पवन कुमार सिंह, उप राजस्व निरीक्षक को दल प्रभारी बनाकर अपना-अपना कार्य सौंपा गया है। अमर सिंह परिहार मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा बताया गया कि उक्त अभियान कलेक्टर के निर्देशन में निरंतर जारी रहेगा।
Hindi News / Sidhi / कलेक्टर के निर्देश पर नपा का अमला कर रहा शहर के प्रमुख स्थलों को सेनिटाइज