scriptधरती में हरियाली से खुशहाली अभियान का सीधी में शानदार आगाज, इन अधिकारियों ने लिया संरक्षण का संकल्प | patrika Harit Pradesh campaign in sidhi madhya pradesh news in hindi | Patrika News

धरती में हरियाली से खुशहाली अभियान का सीधी में शानदार आगाज, इन अधिकारियों ने लिया संरक्षण का संकल्प

locationसीधीPublished: Jul 09, 2018 01:38:07 pm

Submitted by:

suresh mishra

धरा को हरा-भरा बनाने रोपे गए पौधे, जिला मुख्यालय सहित, भितरी व जोगी पहाड़ी में किया पौधरोपण

patrika Harit Pradesh campaign in sidhi madhya pradesh news in hindi

patrika Harit Pradesh campaign in sidhi madhya pradesh news in hindi

सीधी। पत्रिका द्वारा धरती को हरा-भरा रखने और प्रदूषण मुक्त करने के लिए रविवार से ‘पत्रिका हरित प्रदेश: हरियाली से खुशहाली’ अभियान की शुरुआत की गई। जिले में भी अभियान की भव्य शुरुआत हुई। प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही जनप्रतिनिधि, समाजसेवी व आमजनों ने भाग लेते हुए पौधरोपण कर अभियान का आगाज किया। जिला मुख्यालय पर सिद्धभूमि इंटरनेशनल स्कूल पनवार के परिसर में 50 से अधिक फलदार व छायादार पौधोंं का रोपण किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से एसडीएम गोपदबनास शैलेंद्र ङ्क्षसह, लोकसभा युकां अध्यक्ष एड.रंजना मिश्रा, भाजयुमो प्रदेश मंत्री डॉ.विक्रम सिंह, भाजयुमो जिलाध्यक्ष प्रमोद द्विवेदी, भारत रक्षा मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इंजी आरबी सिंह, इंद्रवती नाट्य समिति के नीरज कुंदेर, रोशनी प्रसाद मिश्रा, नरेंद्र बहादुर सिंह सहित स्कूल स्टाफ, बच्चे, स्थानीय ग्रामीण सहित करीब आधा सैक ड़ा लोग उपस्थित रहे।
बताया पौधों के मानव जीवन पर महत्व
सभी ने विद्यालय परिसर में पौधरोपण कर पौधों के मानव जीवन पर महत्व के बारे में बताया। साथ ही इस अभियान की सराहना करते हुए आगे भी पौधरोपण करते रहने व उनकी सुरक्षा करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में शामिल अन्य प्रमुखजनों द्वारा भी विद्यालय परिसर में पौधरोपण किया गया। इसमेें प्रमुख रूप से भारत रक्षा मंच के संगठन महामंत्री अभयराज योगी, आदित्य सिंह, शिवपूजन मिश्रा, विनय मिश्रा, केके पांडेय, शैलेंद्र सिंह बघेल, केएन शर्मा प्राचार्य सिद्धभूमि इंटरनेशनल स्कूल, सुरेश सिंह बघेल पनवार आदि शामिल रहे।
भितरी: शासकीय महाविद्यालय में रोपे 30 पौधे
रामपुर नैकिन विकासखंड अंतर्गत शासकीय महाविद्यालय भितरी मेें पौधरोपण किया गया। ३० नग फलदार पौधे रोपे गए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से वीरेंद्र सिंह अध्यक्ष जनभागीदारी समिति शासकीय संस्कृत महाविद्यालय भितरी, अरुण द्विवेदी, नीरज सिंह, अमरनाथ पांडेय, एड.अंबुज पांडेय, लवकुश प्रसाद द्विवेदी अधिवक्ता, रुक्मांगद प्रसाद त्रिपाठी, रवि द्विवेदी, कृष्ण कुमार पांडेय, धीरेंद्र पांडेय, लवकुश पांडेय सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
मझौली: 40 पौधे रोपकर गोद लेने का लिया संकल्प
जनपद पंचायत मझौली अंतर्गत पथरौला अंचल के जोगीपहाड़ी पीडब्ल्यूडी गेंगहट के प्रांगण में जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों सहित प्रशासनिक कर्मचारियों व ग्रामीणों ने पौधेरोपण कर रोपित पौधों को संरक्षण हेतु गोद लेने का संकल्प लिया। अभियान में शामिल होकर किसी ने पौधे लगाए तो किसी ने गड्ढे खोदे। अतिथियों ने नौनिहाल पौधों को पानी देकर गोद लेने का संकल्प लिया। शुभारंभ अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि रूबी विदेश सिंह अध्यक्ष नगर पंचायत मझौली, शिवराज कोल पार्षद नपं मझौली, विदेश सिंह युवा कांग्रेस नेता, ज्योति प्रकाश नामदेव, राजकुमार तिवारी, आदि उपस्थित रहे। रोपे गए पौधों को लोनिवि से शिवनारायण तिवारी, अशोक तिवारी, बंसत द्विवेदी व ग्रामीण गणेश उर्फ पोटी कोल ने गोद लेकर सुरक्षा व संरक्षा का संकल्प लिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो