scriptशहर गांव की सफाई व प्लास्टिक मुक्ति के लिए ली गई शपथ | Pledge taken for cleaning and plastic discharge of city village | Patrika News

शहर गांव की सफाई व प्लास्टिक मुक्ति के लिए ली गई शपथ

locationसीधीPublished: Feb 23, 2020 12:35:11 pm

Submitted by:

Manoj Kumar Pandey

पत्रिका स्वर्णिम भारत अभियान के तहत शिवकृष्ण स्कूल हड़बड़ो में आयोजित किया गया शपथ कार्यक्रम

Pledge taken for cleaning and plastic discharge of city village

Pledge taken for cleaning and plastic discharge of city village

सीधी। गणतंत्र दिवस की ७१वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में पत्रिका की ओर से 26 जनवरी 2020 से स्वर्णिम भारत अभियान का शुभारंभ किया गया है। इसके तहत आमजन से ये आह्वान किया जा रहा है कि इस साल अपने गांव, शहर को ७० घंटे जरूर दें। रोज ग्यारह मिनट शहर-गांव की सफाई और प्लास्टिक से मुक्ति के लिए काम करें। अपने आस-पास सफाई रखें, प्लास्टिक का उपयोग बंद करें और दूसरों को भी प्रोत्साहित करें।
इसी तारतम्य में पत्रिका सीधी द्वारा शनिवार 22 फरवरी को ज्योत्सना पब्लिक स्कूल अकौरी में वार्षिकोत्सव पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान शपथ कार्यक्र्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष एवं विद्यालय के संरक्षक डॉ.राजेश मिश्रा द्वारा उपस्थित गणमान्य नागरिकों, विद्यालय के बच्चों एवं शिक्षकों को यह शपथ दिलाई गई कि मैं इस साल मेरी जन्मभूमि को 70 घंटे जरूर दूंगा। इस दौरान अपने इलाके को स्वच्छ व सुंदर बनाने तथा प्लास्टिक से मुक्त करने के लिए कार्य करूंगा और अन्य लोगों को को भी इसके लिए प्रेरित करूंगा। इसके अलावा संविधान द्वारा प्रदत्त मौलिक अधिकारों व कर्तव्य का निर्वहन करूंगा। शपथ कार्यक्रम में शामिल गणमान्य नागरिकों में पूर्व जिला पंचायत सदस्य द्वारिका दुबे, किसान मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष गंगा प्रसाद पांडेय, जनपद सदस्य नारायण तिवारी, डॉ.अजय मिश्रा, डॉ.अनूप मिश्रा सहित स्कूल के समस्त स्टाफ व स्कूल के समस्त छात्र-छात्राएं व स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो