scriptएडमिशन न मिलने से नाराज विद्यार्थियों ने कॉलेज में की तालाबंदी, 5 घंटे किया जमकर प्रदर्शन | sanjay gandhi college talabandi in sidhi | Patrika News

एडमिशन न मिलने से नाराज विद्यार्थियों ने कॉलेज में की तालाबंदी, 5 घंटे किया जमकर प्रदर्शन

locationसीधीPublished: Aug 11, 2018 01:13:56 pm

Submitted by:

suresh mishra

संजय गांधी महाविद्यालय: विद्यार्थी परिषद के बैनर तले जताया विरोध, 25 फीसदी सीट बढ़ाए जाने की मांग

sanjay gandhi college talabandi in sidhi

sanjay gandhi college talabandi in sidhi

सीधी। संजय गांधी महाविद्यालय में शुक्रवार को करीब पांच घंटे तक आंदोलन किया गया। महाविद्यालय के गेट को बंद कर छात्र-छात्राओं को अंदर-बाहर जाने से रोक दिया गया। जिससे प्रवेश के लिए आने वाले छात्र-छात्राएं परेशान होते रहे। मैरिट में न आ पाने से बहुत से छात्र-छात्राएं संजय गांधी महाविद्यालय मे प्रवेश से वंचित रहे। जिस पर आखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा कॉलेज की तालाबंदी कर 25 प्रतिशत सीट बढ़ाने की मांग को लेकर आंदोलन पर डटे रहे।
प्राचार्य ने ज्ञापन लेकर सीट बढ़ाने का मौखिक आदेश दिया। इसके बाद भी विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारी आंदोलन खत्म करने को तैयार नहीं हुए। कहा गया कि कुलपति के नाम पर अभी लिखित में पत्र तैयार किया जाए, जिसकी एक प्रति विद्यार्थी परिषद को उपलब्ध कराई जाए, तब आंदोलन समाप्त होगा। विवश होकर प्राचार्य ने लिखित पत्र विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों को उपलब्ध कराया गया तब दोपहर करीब 3 बजे आंदोलन समाप्त किया गया।
पांच सैकड़ा से ज्यादा छात्र प्रवेश से वंचित

स्वशासी संजय गांधी महाविद्यालय में प्रवेश के लिए छात्र-छात्राओं में होड़ लगी हुई। प्रवेश के लिए चार चरणों में अवसर दिया गया। तीन चरण में जिसका नाम नहीं आ पाया उसे सीएलसी राउंड मे अवसर दिया गया। किंतु 65 प्रतिशत से कम अंक पाने वाले छात्र-छात्राओं का प्रवेश नहीं हो पाया। जिससे पांच सैकड़ा से ज्यादा छात्र प्रवेश से वंचित हो गए। जिस पर छात्रों के साथ मिलकर आखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा महाविद्यालय का तालाबंदी कर आंदोलन किया गया। प्राचार्य के लिखित आश्वासन के बाद आंदोलन समाप्त हो पाया।
आंदोलन में ये रहे शामिल
संजय गांधी कॉलेज में किए गए आंदोलन में मुख्य रूप से अभाविप के विभाग संगठन मंत्री मुकेश अहिरवार, जिला संगठन मंत्री रामाधार सिंह, पूर्व जिला संयोजक कौशलेश सिंह, नगर मंत्री अभिनव सिंह, शिवम सिंह, चंदन मिश्रा, अभिषेक शुक्ला, जीतेंद्र सिंह, विकासनारायण, रियेश सिंह परिहार, विक्रमादित्य मिश्रा, आशीष चौबे, अविनाश सिंह, कपिल मिश्रा, अमितेश मिश्रा, शिवकुमार सिंह, कामिनी सिंह, आरजू चतुर्वेदी, श्रद्धा चतुर्वेदी, कीर्ति शुक्ला, मोनिका पांडेय उपस्थित रहे।
महाविद्यालय में प्रवेश नहीं कर पाए बच्चे
आंदोलन के दौरान कालेज का मुख्य गेट बंद कर दिया गया। प्रवेश का समय होने के कारण ज्यादा संख्या में छात्र-छात्राएं कॉलेज पहुंचे थे। किंतु गेट बंद होने के कारण जो छात्र कालेज के अंदर थे उन्हें बाहर नहीं निकलने दिया वहीं जो बाहर थे उन्हें बंदर नहीं जाने दिया गया। जिससे प्रवेश के लिए शुल्क जमा करने व दस्तावेज प्रमाणित कराने कॉलेज आने वाले छात्र-छात्राएं अपना कार्य नहीं कर पाए। उन्हें बैरंग अपने घर वापस लौटना पड़ा।
सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची कॉलेज
आंदोलन की पूर्व में प्रशासन को सूचना नहीं दी गई थी। जिससे पुलिसकर्मिंयों को आंदोलन के संदर्भ मे कोई जानकारी नहीं थी। स्थानीय लोगों से कोतवाली पुलिस को आंदोलन की जानकारी हो पाई। तब कोतवाली नगर निरीक्षक अपनी टीम के साथ कॉलेज पहुंचकर मोर्चा संभाला गया।
जीडीसी में भी हुआ आंदोलन, प्राचार्य ने बढ़ाई सीट
छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा शहर के शासकीय कन्या महाविद्यालय में भी प्रवेश सीट बढ़ाए जाने को लेकर आंदोलन किया गया था, जिस पर कॉलेज प्राचार्य द्वारा बीस प्रतिशत प्रतिशत प्रवेश सीट बढ़ा दी गई हैं। यह सीट बढऩे प्रवेश से वंचित हो रही छात्राओं को लाभ मिलेगा।
कॉपी चेकिंग में फिक्सिंग का आरोप
ज्ञापन लेने के बाद छात्रों के प्रतिनिधिमंडल को प्राचार्य ने अपने कक्ष में बुलाया। चर्चा के दौरान छात्रों ने आरोप लगाया कि कॉपी चेकिंग के दौरान प्राध्यापकों द्वारा मनमानी की जाती है। सिफारिश के आधार पर कुछ छात्र-छात्राओं को ज्यादा अंक दिए जाते हैं। इस आरोप को सुनने के बाद परीक्षा प्रभारी आरपी सिंह गुस्से में आ गए। उनके द्वारा कहा गया कि मैं चैलेंज देता हूं, पूरी कॉपी फिर से जांच करा ली जाए, एक मे भी अनियमितता मिल गई तो मै नौकरी छोड़ दूंगा। इसी बात को लेकर परीक्षा प्रभारी व छात्रों के बीच प्राचार्य कक्ष मे बहसबाजी की गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो