scriptएसजीएस कालेज को मिला 3 लाख का अनुदान | SGS College gets a grant of 3 lakhs | Patrika News

एसजीएस कालेज को मिला 3 लाख का अनुदान

locationसीधीPublished: Feb 24, 2020 07:32:01 pm

Submitted by:

op pathak

एसजीएस कालेज को मिला 3 लाख का अनुदान, उत्कृष्टता को बढ़ावा देने में खर्च होगी राशि, जिले के 4 कालेजों को मिली राशि

सीधी। विश्व बैंक परियोजना एवं मध्यप्रदेश उच्च शिक्षा गुणवत्ता उन्नयन परियोजना अंतर्गत शासकीय महाविद्यालयों में अकादमिक उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के लिए जिले के 3 कॉलेजों को शासन ने 9 लाख रुपए का अनुदान दिया है। प्रदेश के 193 महाविद्यालयों में सीधी के तीन कॉलेज शामिल हैं। कॉलेजों द्वारा अकादमिक उत्कृष्टता गतिविधियों के लिए राशि की मांग की गई थी। जो एक्सपर्ट से लेक्चर लेने, अकादमिक भ्रमण, एक्सचेंज प्रोग्राम, वर्कशॉप, सेमीनार, कांफ्रेंस एवं स्टाफ और विद्यार्थियों के लिए जरूरी चीजों पर खर्च किए जाएगे। बताया गया है कि कॉलेजों को तीन कटेगेरी में बांटा गया था ए, बी, सी, जिसमें ए और बी श्रेणी के कॉलेजों को 3-3 लाख रुपए अनुदान के रूप में मिला है। जबकि सी श्रेणी के कॉलेजों को 2 लाख रुपए इन गतिविधियों में खर्च करने के लिए आवंटित किया गया है।
इन मदों पर खर्च होगी रकम-
उच्च शिक्षा विभाग ने कॉलेजों को यह राशि इसलिए दी है ताकि शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार आ सके। महाविद्यालयों को यह रकम औद्योगिक भ्रमण, लेक्चर लेने, अकादमिक भ्रमण, एक्सचेंज प्रोग्राम, वर्कशॉप, सेमीनार, कांफ्रेंस एवं स्टाफ और विद्यार्थियों के लिए अकादमिक से जुड़ी जरूरतों को पूरा करने के लिए दी गई है। ए और बी केटेगरी में संजय गांधी स्मृति कॉलेज सीधी शामिल हैं। जिसे 3 लाख रुपए आवंटित किए गए हैं। जबकि आर्टस एंड कामर्स कॉलेज मझौली सीधी, इंदिरा गांधी महाविद्यालय सीधी, पीजी कॉलेज सीधी,को दो-दो लाख रुपए की राशि वितरित की गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो