सीधी

ढोल नगाड़े के साथ निकली शिव की शोभा यात्रा

ढोल नगाड़े के साथ निकली शिव की शोभा यात्रा, पूजा पार्क से शुरू होकर शहर मे कराया गया भ्रमण, डीजे मे शिव गीत धुन पर जमकर थिरके भक्तगड़

सीधीFeb 22, 2020 / 07:38 pm

op pathak

पूजा पार्क से शुरू होकर शहर मे कराया गया भ्रमण

सीधी। महा शिवरात्रि के अवसर पर शुस्र5वार को नगर में निकली शोभा यात्रा आकर्षण का केंद्र रही। इसमें शिव भक्तों का जत्था शामिल हुआ। हर-हर महादेव के जयघोष से दिन भर शहर गूंजता रहा। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शहर के पूजा पार्क से शिव शोभा यात्रा की शुरूआत की गई। जिसमें रथ पर भगवान शिव व पार्वती रूप सज्जा के अनुरूप एक बालक व बालिका को बिठाया गया। शोभायात्रा श्हर के पूजा पार्क से प्रारंभ होकर अस्पताल तिराहा, सम्राट चौक, सिटी कोतवाली मार्ग, पुराना हनुमान मंदिर, फूलमती मंदिर, पटेल पुल, लालता चौक, गांधी चौक होते हुए देर शांम फिर पूजा पार्क मे पहुंचकर समाप्त हो पाई।
इस दौरान युवाओं का उत्साह देखने को मिला। हर-हर महादेव अंकित भगवा झंडा हांथ मे लिए तथा डीजे की धुन पर भक्तगड़ों के द्वारा जमकर थिरकते नजर आए। शोभा यात्रा ने पूरे शहर का भ्रमण किया। हर हर महादेव, ऊं नम: शिवाय, जय श्री राम के जयघोष से वातावरण शिवमय बन गया था। महाशिवरात्रि के अवसर पर मंदिरों में हरि कीर्तन व मानस पाठ चलता रहा। पूरे दिन बाजे गाजे पर युवा और बच्चे थिरकते नजर आए।

Hindi News / Sidhi / ढोल नगाड़े के साथ निकली शिव की शोभा यात्रा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.