scriptSidhi madhya pradesh constituency election 2023 candidates list election voting election result date winner runner up details | MP Election 2023 : सीधी में 'सीधी' नहीं जीत की राह, त्रिकोणीय हुआ मुकाबला | Patrika News

MP Election 2023 : सीधी में 'सीधी' नहीं जीत की राह, त्रिकोणीय हुआ मुकाबला

locationसीधीPublished: Nov 14, 2023 10:27:14 pm

Submitted by:

Shailendra Sharma

MP Election 2023 : तीन बार से लगातार विधायक का टिकट काटकर भाजपा ने क्षेत्रीय सांसद को दिया टिकट, बीजेपी से बगावत कर बागी विधायक भी मैदान में उतरे।

sidhi.jpg

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में मध्यप्रदेश विधानसभा क्रमांक 77 सीधी का चुनाव इस बार काफी दिलचस्प हो गया है। भाजपा ने सीधी विधानसभा सीट पर इस बार बड़ा बदलाव करते हुए बीजेपी के तीन बार से विधायक चुने जा रहे केदार नाथ शुक्ला का टिकट काटकर सीधी लोकसभा सीट की मौजूदा सांसद रीति पाठक को चुनावी मैदान में उतारा है। तो वहीं टिकट कटने से नाराज मौजूदा विधायक केदारनाथ शुक्ला ने भी निर्दलीय पर्चा भरा है जिससे यहां का चुनाव बेहद दिलचस्प हो गया है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.