सीधीPublished: Nov 18, 2023 07:16:07 pm
Shailendra Sharma
MP Election 2023 : 2008 में अस्तित्व में आई थी सिहावल विधानसभा सीट, अब तक हुए 3 चुनावों में कांग्रेस का रहा है दबदबा।
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में मध्यप्रदेश विधानसभा क्रमांक 78 सिहावल सीधी जिले की एक अहम सीट है । सिहावल सीट पर इस बार 69.56% मतदान हुआ है और जनता ने मताधिकार का प्रयोग कर प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद कर दिया है जिसका फैसला 3 दिसंबर को काउंटिंग के बाद सामने आएगा और पता चलेगा कि सिहावल में जनता ने किसे जीत का आशीर्वाद दिया है। 2007 के परिसीमन के बाद सिहावल सीट अस्तित्व में आई थी। तब से लेकर अब तक सिहावल सीट पर तीन बार चुनाव हुए हैं जिनमें से एक बार भाजपा और दो बार कांग्रेस ने जीत दर्ज की है। पिछली दो बार से कांग्रेस के 'हाथ' में सिहावल सीट है और इस बार कांग्रेस की कोशिश यहां जीत की हैट्रिक लगाने की है।